डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे जयशंकर, करेंगे कई खास बैठकें

Published : Jan 12, 2025, 10:49 AM ISTUpdated : Jan 12, 2025, 12:12 PM IST
External Affairs Minister S Jaishankar made it clear in an interview given to Asianet News what India got from the G20 bsm

सार

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे। भारत सरकार की ओर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

नई दिल्ली। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को शपथ ग्रहण (Donald Trump Swearing in Ceremony) करेंगे। अमेरिका में इस अवसर पर बड़ा आयोजन किया जा रहा है। ट्रम्प-वैन्स उद्घाटन समिति ने समारोह में शामिल होने के लिए भारत को निमंत्रण दिया है।

भारत सरकार की ओर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अमेरिका की नई सरकार के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। वह कुछ अन्य गणमान्य लोगों से भी मिलेंगे।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे ट्रम्प

बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। दोपहर (स्थानीय समय अनुसार) को वाशिंगटन डी.सी. में कैपिटल के सामने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ट्रम्प को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे।

ट्रम्प से पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस का शपथ ग्रहण समारोह होगा। उद्घाटन समारोहों पर संयुक्त कांग्रेस समिति (जेसीसीआईसी) ने उद्घाटन समारोह के लिए "हमारा स्थायी लोकतंत्र: एक संवैधानिक वादा" थीम की घोषणा की है।

ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान झुके रहेंगे अमेरिका के झंडे

ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अमेरिका के आधे झुके रहेंगे। वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निर्देश दिया है कि पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के सम्मान में 30 दिनों तक अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे। जिमी कार्टर का निधन 100 वर्ष की आयु में हो गया था। बाइडेन की घोषणा 28 जनवरी के सूर्यास्त तक प्रभावी रहेगी।

अमेरिका के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगा भारत

व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत आने वाले ट्रम्प प्रशासन के साथ मिलकर अमेरिका के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद कर रहा है। दरअसल, ट्रम्प ने कई मौकों पर भारत द्वारा अमेरिकी सामानों पर लगाए जाने वाले शुल्कों पर कड़ी बात कही थी। उन्होंने भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना की है। कहा है कि भारत ने अगर अमेरिकी सामानों पर टैक्स नहीं घटाया तो अमेरिका भी भारत से आने वाले सामान पर टैक्स लगाएगा।

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम