हर संसदीय क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र: कैसे बदलेगा लोगों का जीवन

Published : Jan 11, 2025, 11:43 PM IST
Indian Passport

सार

देश के सभी 543 संसदीय क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलेंगे। अब पासपोर्ट बनवाना होगा और आसान। मध्य प्रदेश में 2025 तक छह नए केंद्र खुलेंगे।

Passport Seva Kendra: देश के सभी 543 संसदीय क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलेंगे। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का ऐलान किया। गुना में उन्होंने पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन शनिवार को किया।

सिंधिया ने पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) का ऐलान करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में साल 2025 में छह नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुना के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल और ग्वालियर जाना पड़ता था लेकिन पासपोर्ट सेवा केंद्र उनकी समस्या का समाधान करेगा।

 

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। डाक विभाग, विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर पासपोर्ट सेवा केंद्र को स्थापित करेंगे। सिंधिया ने यह भी बताया कि देशभर में 6 हजार पोस्ट ऑफिस खोले गए हैं।

 

 

हाथ से लेटर लिखने की परंपरा को करेंगे पुनर्जीवित

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें देश में हाथ से पत्र लिखने की परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि यह दिल की सच्ची भावनाओं को व्यक्त करता है। पोस्ट ऑफिसों की सेवाओं में कई टेक्निकल बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि हाथ से लेटर लिखना हमारी काफी पुरानी परंपरा है। इसे लुप्त नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, देखें 29 कैंडिडेट्स के नाम

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र
मनाली में बर्फीली आपदा: होटल 100% फुल, 685 सड़कें बंद, शून्य से नीचे तापमान में फंसे टूरिस्ट, Video