प्राइवेट स्कूल में 100 से अधिक लड़कियों का शर्ट उतरवा घर जाने को किया मजबूर

Published : Jan 11, 2025, 08:56 PM IST
School in Dhanbad

सार

धनबाद के एक स्कूल में 100 से ज़्यादा छात्राओं को शर्ट उतारकर घर भेजा गया। पेन डे मनाने पर प्रिंसिपल ने दी ये सज़ा, अभिभावकों ने किया हंगामा।

High School Girls forced to shirtless: प्राइवेट स्कूलों की हरकतें कई बार शर्मनाक रूप धारण कर लेती है। धनबाद में एक फेमस स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ प्रिंसिपल ने बेहद शर्मनाक हरकत की है। 100 से अधिक लड़कियों को सजा के नाम पर उनके शर्ट उतरवाकर उनको उसी हालत में घर जाने को मजबूर कर दिया। घर पहुंची लड़कियों ने अपने माता-पिता से अपनी आपबीती सुनाई तो पूरे जिले में हंगामा मच गया। पूरा शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। आनन-फानन में जांच कमेटी गठित कर दी गई। इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

अब जानते हैं क्या है पूरा मामला?

दरअसल, धनबाद के एक प्राइवेट हाईस्कूल में स्कूल प्रबंधन ने हाईस्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को बेहद शर्मनाक सजा दी। छात्राओं का कसूर इतना था कि वह पेन डे सेलिब्रेट कर रही थीं। अपना स्कूल खत्म होने के बाद छात्राएं एक दूसरे के शर्ट पर अपनी शुभकामनाएं लिखकर स्कूल के दिनों को यादगार बना रही थीं। छात्रों के इस सेलिब्रेशन पर स्कूल प्रबंधन ने कड़ी आपत्ति जतायी। पहले तो स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी स्टूडेंट्स को जमकर डांट पिलायी। इसके बाद उन सभी छात्राओं को शर्ट उतारने को मजबूर कर दिया। सभी छात्राओं का शर्ट उतरवाने के बाद उनको ऐसे ही घर जाने को मजबूर किया गया। छात्राएं बिना शर्ट के अपने ब्लेजर में किसी तरह घर पहुंची। रोती-बिलखती हुई छात्राओं ने अपने घर पर पूरी आपबीती सुनाई तो हंगामा मच गया।

आक्रोशित अभिभावक पहुंचे डीसी ऑफिस

अपनी बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत के बारे में जानकारी होने के बाद अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। काफी संख्या में अभिभावक शनिवार को डीसी ऑफिस पहुंचे। यहां पूरी बात बताने के बाद स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। जानकारी होने के बाद स्थानीय विधायक रागिनी सिंह भी पहुंची। उन्होंने भी अभिभावकों के गुस्से को जायज बताते हुए कार्रवाई की अपील की। डीसी माधवी मिश्रा ने विधायक रागिनी सिंह और अभिभावकों से बात कर उनको कड़ी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। माधवी मिश्रा ने बताया कि स्टूडेंट्स के खिलाफ शर्मनाक सजा दिए जाने के लिए स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:

मोदी का कश्मीर दौरा: सोनमर्ग टनल का करेंगे उद्घाटन, विंटर टूरिज्म के लिए वरदान

PREV

Recommended Stories

प्रेमिका के परिवार ने इंजीनियर छात्र को मौत आने तक बैट से पीटा, शादी की बात करने बुलाया था घर
Arunachal Pradesh Accident: मजदूरों से भरी ट्रक 1000 फीट नीचे गिरी, 21 की मौत की आशंका