ऑपरेशन "Sindoor" पर बोलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने विदेशी मीडिया को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कोई एक तस्वीर दिखा दो जिसमें भारत में कोई नुकसान हुआ हो — एक शीशा भी टूटा हो? पाकिस्तान का जो दावा था, वह केवल मीडिया की कल्पना है। असली सैटेलाइट तस्वीरों में तो 13 पाकिस्तानी एयरबेस पर फर्क साफ दिख रहा है!