
सड़क पर उतरीं महिलाएं
वाराणसी में उन्नाव रेप कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के स्थगन आदेश के बाद महिलाओं ने सड़क पर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी नेताओं के रैलियों में पार्टी का समर्थन नहीं दिखना चाहिए।आंबेडकर पार्क से जिला मुख्यालय तक निकाले गए प्रतिरोध मार्च में महिलाओं ने काली पट्टी और मुट्ठी बांधकर लैंगिक हिंसा, यौन उत्पीड़न और बलात्कार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने पीड़िताओं के लिए त्वरित और निष्पक्ष न्याय की मांग की।