Good News: कोविड मरीजों के लिए वरदान साबित होगा सैनिकों के लिए विकसित Spo2 सिस्टम

Published : Apr 19, 2021, 06:40 PM IST
Good News: कोविड मरीजों के लिए वरदान साबित होगा सैनिकों के लिए विकसित Spo2 सिस्टम

सार

डीआरडीओ ने कोविड रोगियों को आक्सीजन के लिए Spo2 सिस्टम विकसित किया है। इस सिस्टम से कोविड रोगियों के शरीर में Oxygen फ्लो सिस्टम को ठीक रखा जा सकेगा। रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ की इस उपलब्धी की जानकारी देते हुए बताया कि यह कोरोना से लड़ने में कारगर हथियार साबित होगा।  

नई दिल्ली। डीआरडीओ ने कोविड रोगियों को आक्सीजन के लिए Spo2 सिस्टम विकसित किया है। इस सिस्टम से कोविड रोगियों के शरीर में Oxygen फ्लो सिस्टम को ठीक रखा जा सकेगा। रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ की इस उपलब्धी की जानकारी देते हुए बताया कि यह कोरोना से लड़ने में कारगर हथियार साबित होगा।

सैनिकों के इस्तेमाल के लिए किया विकसित आएगा कोविड में काम

Spo2 सिस्टम को सैनिकों के इस्तेमाल के लिए विकसित किया गया है। लेकिन अब यह उपकरण कोविड मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। पहाड़ी या बर्फीले क्षेत्रों में आक्सीजन की कमी के लिए सैनिकों के इस्तेमाल के लिए इस प्रणाली को विकसित किया गया था। इस आॅटोमेटिक मशीन से oxygen की कमी की पूर्ति शरीर में हो सकेगी। यह किसी भी व्यक्ति को हाईपोक्सिया की स्थिति में जाने से रोकती है जोकि oxygen की कमी से होता है। डीआरडीओ बंगलुरु के डिफेंस बायो-इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रो मेडिकल लेबोरेटरी ने इस प्रणाली पर काम कर इसको विकसित किया है।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला