क्यों खास है भारत का नाग 2 मिसाइल? कैसे चीन-पाक के टैंकों को करेगा तबाह?

Published : Jan 14, 2025, 01:52 PM ISTUpdated : Jan 14, 2025, 01:55 PM IST
Nag Mk 2

सार

DRDO ने नाग मार्क 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह तीसरी पीढ़ी का एंटी-टैंक मिसाइल है, जो 'फायर एंड फॉरगेट' तकनीक से लैस है। यह दुश्मन के टैंक को तबाह करने में सक्षम है।

नई दिल्ली। भारत सरकार की संस्था DRDO (Defence Research and Development Organisation) ने नाग मार्क 2 नाम के नए मिसाइल का सफल टेस्ट किया है। यह भारत में विकसित किया गया तीसरी पीढ़ी का एंटी टैंक मिसाइल है। यह अपने टारगेट पर अचूक वार करता है।

नाग मार्क 2 मिसाइल फायर एंड फॉरगेट टेक्नोलॉजी वाली है। इसका मतलब है कि मिसाइल दागे जाने पर दुश्मन का टैंक या अन्य टारगेट तबाह होगा यह पक्का है। लॉन्च किए जाने पर यह अपने टारगेट से लॉक हो जाता है। अगर टैंक जैसे टारगेट बचने के लिए भागे तो यह पीछा कर उन्हें खत्म करता है।

 

 

क्यों खास है नाग मार्क 2 मिसाइल?

नाग मार्क 2 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है। इस खासकर टैंक जैसे बख्तरबंद वाहन को नष्ट करने के लिए बनाया गया है। यह अधिक सुरक्षा वाले टैंकों को भी तबाह कर सकता है। ERA (Explosive Reactive Armour) से लैस टैंक भी इससे बच नहीं सकते।

नाग एमके-2 भारत में बना सभी मौसमों में काम करने वाला, फायर-एंड-फॉरगेट, लॉन्च के बाद लॉक-ऑन, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) है। लॉन्च के बाद इसे ऑपरेटर के कम के कम हस्तक्षेप की जरूरत होती है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, नाग एमके-2 आधुनिक बख्तरबंद वाहनों को भी नष्ट कर देगा।

नाग एमके-2 के सटीक रेंज को अभी बताया नहीं गया है। हालांकि इसका रेंज 7-10 किलोमीटर होने का अनुमान है। पहले बने नाग मार्क 1 का रेंज 4 किलोमीटर है। नए वर्जन में रेंज बढ़ाया गया है। इस मिसाइल में हाई विस्फोटक एंटी टैंक (HEAT) वारहेड लगा है। यह टॉप अटैक कर सकता है। टैंक का छत सबसे कमजोर हिस्सा होता है। टॉप अटैक की खुबी वाले मिसाइल टैंक के छत पर गिरते हैं। नाग एमके-2 मिसाइल को NAMICA से लॉन्च किया जाता है। यह भारत में बना BMP-2 सरथ पर आधारित एक बख्तरबंद वाहन है।

सेना के लिए नाग एमके-2 का महत्व

सफल टेस्ट के बाद अब नाग एमके-2 भारतीय सेना में तैनात होने के लिए तैयार है। यह एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के मामले में भारत को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे ले जाएगा। अब तक, भारतीय सेना दूसरे देशों से एंटी टैंक मिसाइलें खरीद रही थी। 2020 में लद्दाख में चीनी सेना द्वारा किए गए आक्रमण के बाद भारत को आपातकालीन खरीद के रूप में इजराइल से लगभग 200 स्पाइक एंटी टैंक मिसाइलें खरीदनी पड़ीं। अब भारत की सेना को ऐसा सटीक मिसाइल मिलने जा रहा है जो दुश्मन के टैंक को दूर से ही तबाह कर देगा। जंग की स्थिति में इसके सामने चीन या पाकिस्तान के टैंक टिक नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें- क्या जंग की तैयारी कर रही चीन? LAC के पास किया अभ्यास, इंडियन आर्मी अलर्ट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?