20 हजार फीट की उंचाई पर तेजस ने की ASTRA मिसाइल की सफल टेस्टिंग-WATCH VIDEO

DRDO ने गोवा में तेजस लड़ाकू विमान से अस्त्र (ASTRA) मिसाइल का सफल टेस्ट किया है। अस्त्र हवा से हवा में मार करने वाला BVR मिसाइल है।

 

नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र के सरकारी संगठन DRDO (Defence Research and Development Organisation) ने बुधवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से ASTRA मिसाइल का सफल टेस्ट किया। ASTRA हवा से हवा में मार करने वाला BVR (Beyond Visual Range) मिसाइल है। जल्द ही तेजस को इस मिसाइल से लैस किया जाएगा। इसके बाद तेजस हवाई लड़ाई में दूर से ही दुश्मनों का शिकार कर पाएगा।

ASTRA को गोवा के समुद्र तट के आसमान में टेस्ट किया गया। मिसाइल फायर करते वक्त तेजस करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर था। डीआरडीओ ने बताया है कि टेस्ट पूरी तरह सफल रहा। इस दौरान दो सीट वाले एक दूसरे तेजस विमान से मिसाइल फायर किए जाने का वीडियो लिया गया। ADA (एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी), DRDO और HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) के वैज्ञानिकों व अधिकारियों की निगरानी में टेस्ट किया गया। इस दौरान CEMILAC (सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थनेस एंड सर्टिफिकेशन) और AQA (एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस) के अधिकारी भी मौजूद थे।

Latest Videos

 

 

बेहद सक्षम मिसाइल है अस्त्र

अस्त्र एक स्टेट ऑफ द आर्ट BVR मिसाइल है। यह हवा से हवा में मार करता है। इसकी मदद से लड़ाकू विमान जैसे बेहद फुर्तिले टारगेट को भी नष्ट किया जा सकता है। ASTRA को DRDO के DRDL (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी), RCI (रिसर्च सेंटर इमारत) और अन्य एजेंसियों ने मिलकर तैयार किया है। इसके तैयार होने से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर अभियान को बढ़ावा मिला है। भारत वर्तमान में हवा से हवा में मार करने वाले BVR मिसाइल के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है।

ASTRA से लैस होने पर बढ़ जाएगी तेजस की ताकत

ASTRA बियॉन्ड विजुअल मिसाइल है। इसका रेंज 100 किलोमीटर से अधिक बताया जा रहा है। हवा में जब दो लड़ाकू विमानों के बीच लड़ाई होती है तो BVR मिसाइल बेहद अहम हो जाते हैं। जिस लड़ाकू विमान के पास अधिक दूरी तक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल होती है उसे बढ़त मिलती है। इसके चलते बिना दुश्मन के मिसाइल के रेंज में आए उसपर हमला करना संभव हो पाता है।

यह भी पढ़ें- चंद्रयान-2 की असफलता से सीख लेकर ISRO ने रचा इतिहास, चांद पर मानव बस्ती बसाने में मदद करेगा चंद्रयान-3

तेजस विमान को इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान से लगती सीमा के करीब के एयरबेस पर तैनात किया है। पाकिस्तान की ओर से कोई लड़ाकू विमान आता है तो तेजस की जिम्मेदारी उन्हें रोकने और हवा में ही नष्ट करने की होगी। ऐसे में अस्त्र मिसाइल का तेजस से सफल टेस्ट और महत्वपूर्ण हो गया है। अस्त्र से लैस होने से तेजस की ताकत बढ़ जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'