पास गए बिना भारतीय नौसेना के जवान कर पाएंगे दुश्मन का सफाया, DRDO ने बनाया हथियारों से लैस खास बोट

DRDO ने सागर डिफेंस इंजीनियरिंग के साथ मिलकर हथियारों से लैस रिमोट कंट्रोल बोट बनाया है। इसपर इंसान को तैनात करने की जरूरत नहीं होती। इसकी मदद से निगरानी और गश्त किया जा सकता है। 
 

पुणे। भारतीय नौसेना के जवान आने वाले दिनों में दुश्मन के पास गए बिना उनका सफाया कर सकते हैं। इसके लिए  DRDO (Defence Research and Development Organisation) ने खास बोट तैयार किया है। इसे हथियारों से लैस किया गया है। इस बोट को रिमोट की मदद से दूर से ही ऑपरेट किया जा सकता है। 

महाराष्ट्र के पुणे में DRDO ने रिमोट से कंट्रोल होने वाले तीन हथियारबंद बोट को टेस्ट किया। इस बोट पर किसी इंसान को तैनात करने की जरूरत नहीं होती। इसे युद्धपोत या पेट्रोलिंग करने वाले जहाज पर रखा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर समुद्र में उतारकर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Latest Videos

टोही अभियान और गश्त के लिए होगा इस्तेमाल
डीआरडीओ के अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के समूह निदेशक पीएम नाइक ने बताया कि बोट में लगा कैमरा ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन तक रियल टाइम वीडियो फीड भेजता है। यह नाव टोही अभियान और गश्त के लिए उपयोगी है। नाव पर हथियार लगाया गया है। जरूरत पड़ने पर इसकी मदद से दुश्मन पर हमला किया जा सकता है। हम वर्तमान में भामा आस्केड बांध में इसका टेस्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- देसी योद्धा 'LCH' का पहला स्क्वाड्रन चीन के नापाक इरादों से करेगा निगहबानी, मिसामारी एविएशन बेस में होगा तैनात

4 घंटे तक काम करता है बोट
गौरतलब है कि DRDO ने इन नावों को प्राइवेट डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट-अप सागर डिफेंस इंजीनियरिंग के सहयोग से विकसित किया है। इस नाव के इस्तेमाल से नौ सैनिकों को जान जोखिम में नहीं डालना पड़ेगा। बोट करीब 4 घंटे तक काम कर सकता है। वर्तमान में बोट की अधिकतम रफ्तार 18.52 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसे बढ़ाकर 46 किलोमीटर प्रतिघंटा किया जाएगा। इन नावों के कुछ वैरिएंट में लिथियम बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जबकि कुछ में पेट्रोल से चलने वाला ऑन बोर्ड इंजन है।

यह भी पढ़ें- कर्ज में गले तक डूबा था ये शख्स, घर बेचने से ठीक 2 घंटे पहले लगी ऐसी लॉटरी कि रातोंरात बन गया करोड़पति

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश