
हैदराबाद। तेलंगाना में एक चोर ने शराब की दुकान में सेंध लगाई। वह छत पर लगे टाइल्स को हटाकर दुकान में घुसा और सावधानी से CCTV कैमरे को बंद कर दिया। इसके बाद दराजों से नकदी और कीमती सामान निकाल लिए। उसने सभी काम पहले से तय योजना के अनुसार किए। लेकिन चोर से एक बड़ी गलती हो गई। उसे शराब पीना पसंद था। शराब की दुकान में घुस आया था जहां हर तरफ शराब ही शराब था। ऊपर से नया साल भी आने वाला था। चोर ने सोचा कि अकेले ही जश्न मना लिया जाए। उसने शराब की बोतल खोलकर पीना शुरू कर दिया।
चोर एक के बाद एक कई बोतल शराब गटक गया। इसके बाद बेसुध होकर शराब दुकान में ही सो गया। सुबह जब शराब दुकान के कर्मचारी आए और ताला खोला तो उनके होश उड़ गए। देखा एक युवक जमीन पर लेटा हुआ है। उसके आसपास शराब के बोतल और पैसे पड़े हुए हैं। युवक के चेहरे पर चोट का निशान था। यह चोट शायद उसे दुकान में घुसते वक्त लगी थी। कर्मचारियों के जगाने पर उसकी आंखें खुली, लेकिन तब तक देर हो गई थी। वह रंगे हाथ पकड़ा गया था।
घटना तेलंगाना के मेडक जिले की है। चोरी कनकदुर्गा वाइन नाम के शराब दुकान में हुई। इस दुकान के प्रभारी नरसिंह ने सोमवार सुबह नशे में धुत चोर को देखा। उन्होंने कहा, "हमने रविवार को रात 10 बजे दुकान बंद कर दी थी। अगली सुबह जब हमने दुकान खोली तो देखा कि वह बेहोश पड़ा हुआ था। उसने दुकान में घुसने के लिए छत की टाइलें हटा दी थीं। कैश बॉक्स से पैसे निकाल लिए थे। उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अभी भी जांच कर रही है कि उसका कोई साथी था या नहीं।"
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के समय भी चोर नशे में था। उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को उसके होश में आने का इंतजार है ताकि और जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़ें- महिला कांस्टेबल के कमरे में चोरी, कॉल करने पर होटल मालिक के कमरे से आई आवाज!
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.