शराब दुकान में घुस चोर ने जमकर छलकाए जाम, आंख खुली तब तक हो गई देर

तेलंगाना में एक चोर शराब की दुकान में चोरी करने घुसा, CCTV बंद किया, कैश चुराया, लेकिन फिर दुकान में ही शराब पीकर बेहोश हो गया! सुबह दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया।

हैदराबाद। तेलंगाना में एक चोर ने शराब की दुकान में सेंध लगाई। वह छत पर लगे टाइल्स को हटाकर दुकान में घुसा और सावधानी से CCTV कैमरे को बंद कर दिया। इसके बाद दराजों से नकदी और कीमती सामान निकाल लिए। उसने सभी काम पहले से तय योजना के अनुसार किए। लेकिन चोर से एक बड़ी गलती हो गई। उसे शराब पीना पसंद था। शराब की दुकान में घुस आया था जहां हर तरफ शराब ही शराब था। ऊपर से नया साल भी आने वाला था। चोर ने सोचा कि अकेले ही जश्न मना लिया जाए। उसने शराब की बोतल खोलकर पीना शुरू कर दिया।

चोर एक के बाद एक कई बोतल शराब गटक गया। इसके बाद बेसुध होकर शराब दुकान में ही सो गया। सुबह जब शराब दुकान के कर्मचारी आए और ताला खोला तो उनके होश उड़ गए। देखा एक युवक जमीन पर लेटा हुआ है। उसके आसपास शराब के बोतल और पैसे पड़े हुए हैं। युवक के चेहरे पर चोट का निशान था। यह चोट शायद उसे दुकान में घुसते वक्त लगी थी। कर्मचारियों के जगाने पर उसकी आंखें खुली, लेकिन तब तक देर हो गई थी। वह रंगे हाथ पकड़ा गया था।

Latest Videos

पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया अस्पताल

घटना तेलंगाना के मेडक जिले की है। चोरी कनकदुर्गा वाइन नाम के शराब दुकान में हुई। इस दुकान के प्रभारी नरसिंह ने सोमवार सुबह नशे में धुत चोर को देखा। उन्होंने कहा, "हमने रविवार को रात 10 बजे दुकान बंद कर दी थी। अगली सुबह जब हमने दुकान खोली तो देखा कि वह बेहोश पड़ा हुआ था। उसने दुकान में घुसने के लिए छत की टाइलें हटा दी थीं। कैश बॉक्स से पैसे निकाल लिए थे। उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अभी भी जांच कर रही है कि उसका कोई साथी था या नहीं।"

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के समय भी चोर नशे में था। उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को उसके होश में आने का इंतजार है ताकि और जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ें- महिला कांस्टेबल के कमरे में चोरी, कॉल करने पर होटल मालिक के कमरे से आई आवाज!

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
2700cr. का है PM आवास, अंदर 200 करोड़ के झूमर और...Sanjay Singh का चौंकाने वाला दावा
महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
Live Report: 45 करोड़ की भीड़, 1 लाख से ज्यादा बैरिकेडिंग, महाकुंभ 2025 को लेकर की गई खास तैयारी