सार

उज्जैन में महिला कांस्टेबल भाग्यश्री खरे के होटल रूम से चुराए गए मोबाइल, 10 हजार रुपये और कपड़े, पुलिस ने होटल मालिक से किया सामान बरामद, जानें पूरी घटना।

उज्जैन। मध्य प्रदेश के बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जब महिला कांस्टेबल भाग्यश्री खरे के होटल रूम से डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल करके होटल मालिक ने उनके कीमती सामान चुरा लिया। 

उज्जैन देवदर्शन के लिए आया था परिवार

महिला कांस्टेबल भाग्यश्री अपने परिवार के सदस्य मुंबई से उज्जैन देवदर्शन के लिए आए थे, रूम में लौटने पर देखा कि उनका सामान बिखरा हुआ था और उनका मोबाइल गायब था। यह देख वह अवाक रह गई। 

कमरे से गायब मिला सामान

यह घटना तब हुई जब भाग्यश्री ने होटल में रूम की बुकिंग की थी और दर्शन करने के लिए बाहर गई थीं। उन्होंने बताया कि जब वह होटल लौंटी, तो रूम का ताला खुला था और उनका मोबाइल गायब था। 

कॉल करने पर होटल मालिक के कमरे में सुनाई पड़ी रिंग

दूसरे मोबाइल से अपने खोए हुए फोन को कॉल किया, तो रिंग होटल मालिक के कमरे से सुनाई दी। जब उन्होंने होटल मालिक से इस बारे में पूछा, तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। वो इधर-उधर ताकने लगा। जिससे महिला कांस्टेबल का शक बढ़ गया। महिला ने स्पष्ट कहा कि वो पुलिस में कंप्लेन करने जा रही है। इसके बाद भी होटल मालिक ने कुछ स्पष्ट नहीं किया। जिसके बाद महिला कांस्टेबल भाग्यश्री पुलिस थाने चली गईं।

पुलिस के एक्टिव होने के बाद होटल मालिक ने लौटाया सामान

इसके बाद भाग्यश्री और उनके परिवार ने नानाखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान होटल मालिक के पिता ने 8 हजार रुपये और अन्य सामान वापस कर दिए, लेकिन पुलिस ने फिर भी मामले की गहनता से जांच की। पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना होटल मालिक के द्वारा डुप्लीकेट चाबी से की गई चोरी की योजना का हिस्सा थी और मामले की जांच जारी है।

 

ये भी पढ़ें…

बाबा महाकाल दर्शन: नए साल में महज 45 मिनट में होंगे दर्शन, पार्किंग और रूट प्लान

B.E. समोसा: इंजीनियरिंग की डिग्री और समोसे का ठेला- भाई-बहन की सक्सेज स्टोरी