जम्मू-कश्मीर के कई जिलों के बाद श्रीनगर में भी ड्रोन खरीदना-बेचना और उड़ाना हर तरह से बैन

Published : Jul 05, 2021, 10:42 AM ISTUpdated : Jul 05, 2021, 11:48 AM IST
जम्मू-कश्मीर के कई जिलों के बाद श्रीनगर में भी ड्रोन खरीदना-बेचना और उड़ाना हर तरह से बैन

सार

जम्मू में हुए ड्रोन हमले के बाद राज्य के कई जिलों में ड्रोन पर बैन लगा दिया गया है। अब श्रीनगर में भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर. जम्मू एयरबेस पर 26-27 जून की रात ड्रोन के जरिये ब्लास्ट के बाद से लगातार उड़ते दिखाई दिए संदिग्ध ड्रोन को देखते हुए कई जिलों में इन पर बैन लगा दिया गया है। कठुआ, राजौरी के बाद अब श्रीनगर में भी ड्रोन की खरीदी और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अंदर भी ड्रोन देखा गया था। भारत ने इस सुरक्षा उल्लंघन का कड़ा विरोध किया था।

थाने में जमा कराने के आदेश
रविवार को श्रीनगर में ड्रोन पर बैन लगा दिया गया। श्रीनगर के कलेक्टर मोहम्मद एजाज ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि किसी भी तरह के ड्रोन या ऐसी अनमैन्‍ड एरियल व्हीकल्स (UAVs) रखना प्रतिबंधित रहेगा। ऐसी डिवाइस थाने में जमा कराने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें
दरभंगा ब्लास्ट: टाइम बम बनाना चाहते थे आतंकवादी, अब 7 दिन रहेंगे NIA की रिमांड पर, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
भारतीय उच्चायोग ड्रोन प्रकरण की पाकिस्तान कराए जांच, सुरक्षा में फिर न लगे सेंधः विदेश मंत्रालय
हथियार के रूप में ड्रोन: भारत एक नई चुनौती का सामना कर रहा है

 

pic.twitter.com/pyBsx3trDg

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक