नशे में धुत एक पिता ने अपने हाथों उजाड़ दी अपनी जिंदगी, पछतावा होने पर कर ली जिंदगी खत्म

Published : Oct 24, 2025, 10:32 AM IST
Crime File Photo

सार

देहरादून में नशे में धुत एक पिता ने झगड़े के बाद अपने 3 महीने के बच्चे को खाई में फेंक दिया। बाद में पछतावे में उसने भी कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई।

देहरादून: नशे में धुत एक शख्स ने अपने ही बच्चे को खाई में फेंककर मार डाला। इसके बाद, पछतावे में उसने भी खुदकुशी कर ली। इस दर्दनाक घटना में 3 महीने के बच्चे और उसके 30 साल के पिता की मौत हो गई। उसने नशे की हालत में बच्चे को एक खाई में फेंक दिया था। पुलिस का कहना है कि यह घटना नेपाल के रहने वाले ललित (30) और उसकी पत्नी कमला के बीच हुए झगड़े के बाद हुई। पुलिस ने यह भी बताया कि ललित शराब का आदी था।

यह घटना मंगलवार की है। शाम को पत्नी कमला से झगड़ा करने के बाद, कमला अपने 3 महीने के बच्चे को लेकर मायके जाने की तैयारी कर रही थी। लेकिन ललित ने मां की गोद से बच्चे को छीना और भाग गया। इसके बाद उसने बच्चे को खाई में फेंक दिया। बाद में, बच्चे की काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी निराशा में और होश आने पर ललित खाई में कूद गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शिपिंग, हेल्थ, डिफेंस, उर्वरक.. पुतिन-मोदी के बीच हुए 7 बड़े समझौते
मोदी-पुतिन की मीटिंग पर क्यों खुश है चीन? जानें अमेरिका को लेकर क्या कहा