वैक्सीन मंगाने से लेकर Co-WIN ऐप में डाटा एंट्री तक...आज देशभर में ऐसे किया जाएगा ड्राई रन

कोरोना वैक्सीन को लेकर शनिवार से देश में ड्राई रन शुरू किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इसे लेकर समीक्षा बैठक की। टीम का गठन और इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी पूरी कर ली गई है। 
 

नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीन को लेकर शनिवार से देश में ड्राई रन शुरू किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इसे लेकर समीक्षा बैठक की। टीम का गठन और इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी पूरी कर ली गई है। 

ड्राई रन का मकसद क्या है?

Latest Videos

ड्राई रन में चार स्टेप्स को फॉलो किया जाएगा। पहला- बेनीफिशियरी यानी जिन लोगों को डमी वैक्सीन लगाई जानी है उनकी जानकारी इकट्ठा की जाए। दूसरा- जहां वैक्सीन दी जानी है उस जगह की डिटेल। तीसरी- मौके पर डाक्यूमेट्स का वैरिफिकेशन और चौथा- वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल और रिपोर्टिंग की जानकारी अपलोड करना शामिल है। 

हर साइट पर मेडिकल ऑफिसर इनचार्ज 25 बेनीफिशियरी को चुनेंगे। हर सेंटर पर तीन कमरे होंगे। पहला कमरा वेटिंग के लिए होगा, जिसमें हेल्थ वर्कर की पूरी जानकारी का डेमो मिलान होगा। दूसरे कमरे में वैक्सीन दी जाएगी। तीसरे कमरे में वैक्सीन लगवाने के बाद 30 मिनट तक इंतजार किया जाएगा। 

हेल्थ वर्कर्स ही रहेंगे बनीफिशियरी 

ड्राई रन में ये बनीफिशियरी हेल्थ वर्कर्स ही रहेंगे। बेनीफिशियरी का डेटा Co-WIN ऐप पर अपलोड होगा। यह वैक्सीन की डिलीवरी और मॉनिटरिंग का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। 

केंद्र सरकार के मुताबिक, करीब 96 हजार वैक्सीनेटर को वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग दी गई है। 2360 पार्टिसिपेट्स को नेशनल ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स इंस्टीट्यूट में और 719 जिलों में 57 हजार से अधिक पार्टिसिपेंट्स को ट्रेनिंग दी गई है। 

वैक्सीन से संबंधित कोई भी जानाकीर किसी भी राज्य में 104 नंबर डायल करने पर मिल सकती है।

ड्राई रन सेंटर

दिल्ली: दक्षिण पश्चिम में वेंकटेश्वर अस्पताल, मध्य में दरियागंज डिस्पेंसरी और शाहदरा 
झारखंड: में गुरु तेग बहादुर अस्पताल, रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, पलामू और पाकुड़ 
उत्तर प्रदेश: सहारा अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और एसजीपीजीआई और साथ ही लखनऊ 
जम्मू और कश्मीर: 3 जिलों जम्मू, श्रीनगर और कुलगाम में 9 अस्पतालों को चिन्हिंत किया गया है।
गुजरात: दाहोद, भावनगर, वलसाड और आनंद जिला 
केरल: तिरुवनंतपुरम, इडुक्की, वायनाड और पलक्कड़ जिला 
पंजाब: राज्य का पटियाला में ड्राई रन चल रहा है। तीन पहचान की गई साइटें हैं, जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज, सद्भावना अस्पताल और शतराना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।
हरियाणा: यहां पंचकुला में तीन स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में ड्राई रन आयोजित किया जाएगा। 
कर्नाटक: बंगलौर शहरी जिले के अंतर्गत आने वाले कामकशिपालय अर्बन PHC (पश्चिम क्षेत्र), विद्यापीठ अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर (साउथ ज़ोन) और हरगड़े PHC में ड्राई रन किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?