योगेंद्र यादव बोले- 50% मुद्दों को हल करने का दावा झूठा, कृषि मंत्री ने कहा- अगली बैठक में निकलेगा बेहतर हल

कृषि किसानों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 37वें दिन भी जारी रहा। इससे पहले किसानों और सरकार के बीच 7वें दौर की बैठक हुई। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बैठक में 2 मुद्दों पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा, पूरे समाधान के लिए चार जनवरी को आठवें दौर की बैठक तय की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बैठक में बेहतर नतीजे निकलेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2021 4:06 PM IST

नई दिल्ली. कृषि किसानों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 37वें दिन भी जारी रहा। इससे पहले किसानों और सरकार के बीच 7वें दौर की बैठक हुई। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बैठक में 2 मुद्दों पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा, पूरे समाधान के लिए चार जनवरी को आठवें दौर की बैठक तय की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बैठक में बेहतर नतीजे निकलेंगे। 

नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा, सरकार को उम्मीद है कि 4 जनवरी की बैठक में सकारात्मक नतीजे आएंगे। लेकिन क्या यह वार्ता अंतिम होगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, कि वे ज्योतिषी नहीं हैं, जो ये बता पाएं कि इस बैठक के बाद किसानों का आंदोलन खत्म हो जाएगा या नहीं। 

50% मुद्दों को हल करने का सरकार का दावा झूठा- योगेंद्र यादव
स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा, सरकार के साथ वार्ता का अगला दौर 4 जनवरी को होना है। यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो हम शाहजहांपुर सीमा से 6 जनवरी को कुंडली-मानेसर-पलवल को मार्च करेंगे। यादव ने कहा, किसानों के 50 प्रतिशत मुद्दों को हल करने का सरकार का दावा झूठा हैं। उन्होंने कहा, हमारी दो मांगे मुख्य हैं, तीनों कृषि कानूनों को खत्म किया जाए और एमएसपी पर गारंटी के लिए कानूनी गारंटी मिले, ये अभी लंबित हैं। 

ठंड से किसान की मौत
उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ठंड के चलते उनकी मौत हुई है। किसान का नाम गलतान सिंह तोमर बताया जा रहा है। वे बागपत जिले के मोजिदबाद गांव के रहने वाले थे। वे पहले दिन से ही प्रदर्शनों में शामिल थे।

Share this article
click me!