2 जनवरी को आईआईएम संबलपुर के स्थाई परिसर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 जनवरी 2021 को 11 बजे ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के स्थाई परिसर की आधारशिला रखेंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इसमें ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धर्मेन्द्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूद रहेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2021 1:13 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 जनवरी 2021 को 11 बजे ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के स्थाई परिसर की आधारशिला रखेंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इसमें ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धर्मेन्द्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूद रहेंगे। 

इस कार्यक्रम में अधिकारियों, उद्योग जगत के अग्रणी लीडर्स, शिक्षाविदों, छात्रों, पूर्व छात्रों और आईआईएम संबलपुर के शिक्षकों समेत 5000 से अधिक लोग डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे।

फ्लिप्ड क्लासरूम वाला पहला आईआईएम 
आईआईएम संबलपुर फ्लिप्ड क्लासरूम के आइडिया को लागू करने वाला पहला आईआईएम है, जहां मूलभूत अवधारणाओं को डिजिटिल तरीके से सिखाया जाता है और उद्योग से लाइव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कक्षा में प्रायोगिक शिक्षा दी जाती है। इस संस्थान ने उच्चतम लिंग विविधता के मामले में दूसरे आईआईएम को पीछे छोड़ दिया, यहां एमबीए (2019-21) बैच में 49 प्रतिशत और एमबीए (2020-22) बैच में 43 प्रतिशत छात्राएं हैं।

Share this article
click me!