
नई दिल्ली. कोरोना महामारी की वजह से बेपटरी हुई देश की अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ने लगी है। दिसंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 15 करोड़ रुपए हुआ। वित्त मंत्रालय ने कहा, दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.15 लाख करोड़ रुपए हुआ। यह दिखाता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार होता है।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, दिसंबर 2020 में सकल जीएसटी राजस्व 1,15,174 करोड़ रुपए रहा और वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के बाद किसी भी महीने के मुकाबले यह सबसे अधिक है। बयान में कहा, यह पिछले 21 महीने में सबसे अधिक मासिक राजस्व वृद्धि है।
नवंबर से 31 दिसंबर तक कुल 87 लाख जीएसटीआर -3बी रिटर्न दाखिल किए गए। समीक्षाधीन महीने में आयातित वस्तुओं से राजस्व 27 प्रतिशत बढ़ा और घरेलू लेन देन से राजस्व इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले आठ प्रतिशत अधिक रहा।
जीएसटी राजस्व में सुधार के हालिया रुझानों के अनुरुप राजस्व संग्रह ने लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार किया। दिसंबर 2020 में कुल राजस्व संग्रह दिसंबर 2019 के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक था। दिसंबर में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 21,365 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी संग्रह 27,804 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 57,426 करोड़ रुपए और उपकर 8550 करोड़ रुपए रहा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.