दिसंबर महीने में GST रिकॉर्ड कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपए, यह अमाउंट अब तक सबसे ज्यादा

कोरोना महामारी की वजह से बेपटरी हुई देश की अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ने लगी है। दिसंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 15 करोड़ रुपए हुआ। वित्त मंत्रालय ने कहा, दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.15 लाख करोड़ रुपए हुआ। यह दिखाता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार होता है।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी की वजह से बेपटरी हुई देश की अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ने लगी है। दिसंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 15 करोड़ रुपए हुआ। वित्त मंत्रालय ने कहा, दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.15 लाख करोड़ रुपए हुआ। यह दिखाता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार होता है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, दिसंबर 2020 में सकल जीएसटी राजस्व 1,15,174 करोड़ रुपए रहा और वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के बाद किसी भी महीने के मुकाबले यह सबसे अधिक है। बयान में कहा, यह पिछले 21 महीने में सबसे अधिक मासिक राजस्व वृद्धि है। 

Latest Videos

नवंबर से 31 दिसंबर तक कुल 87 लाख जीएसटीआर -3बी रिटर्न दाखिल किए गए। समीक्षाधीन महीने में आयातित वस्तुओं से राजस्व 27 प्रतिशत बढ़ा और घरेलू लेन देन से राजस्व इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले आठ प्रतिशत अधिक रहा।

जीएसटी राजस्व में सुधार के हालिया रुझानों के अनुरुप राजस्व संग्रह ने लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार किया। दिसंबर 2020 में कुल राजस्व संग्रह दिसंबर 2019 के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक था। दिसंबर में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 21,365 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी संग्रह 27,804 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 57,426 करोड़ रुपए और उपकर 8550 करोड़ रुपए रहा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi