ममता को एक और झटका देगी भाजपा, सुवेंदु अधिकारी के बाद 5000 कार्यकर्ताओं के साथ ये नेता थामेगा भगवा

Published : Jan 01, 2021, 05:29 PM IST
ममता को एक और झटका देगी भाजपा, सुवेंदु अधिकारी के बाद 5000 कार्यकर्ताओं के साथ ये नेता थामेगा भगवा

सार

 प बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका देने की तैयारी कर ली है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के भाई अब भाजपा में शामिल होंगे। सुवेंदु ने बताया, तृणमूल नेता सौमेंदु अधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे। 

कोलकाता. प बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका देने की तैयारी कर ली है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के भाई अब भाजपा में शामिल होंगे। सुवेंदु ने बताया, तृणमूल नेता सौमेंदु अधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे। 

सोमेंदु को हाल ही में कोन्टाई नगरपालिका के प्रशासक पद से हटा दिया गया था। अब सोमेंदु कुछ पा पार्षदों और तृणमूल कांग्रेस के 5,000 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे। 

जल्द ढह जाएगी टीएमसी
सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया, तृणमूल कांग्रेस जल्द ढह जाएगी। उन्होंने कहा, टीएमसी के स्थापना दिवस के मौके पर मेरे छोटे भाई सोमेंदु भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया, सोमेंदु के साथ कई पार्षद और टीएमसी के 5,000 कार्यकर्ता होंगे।

11 विधायक और 1 सांसद भाजपा में हुए थे शामिल
दिसंबर में अमित शाह के बंगाल दौरे पर ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा था। उस समय सुवेंदु अधिकारी समेत बंगाल के 11 विधायक 1 सांसद 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष भाजपा में शामिल हुए थे। 
 
ये नेता हुए थे भाजपा में शामिल 

- सांसद- सुनील मंडल (बर्धवान पुरबा)
- पूर्व सांसद- दशरथ टिरके  (अलीपुरद्वार)
  
ये विधायक हुए थे शामिल 

1- सुवेंदु अधिकारी
2-  बनश्री मैती
3- बिस्वजीत कुंडू
4- सुदीप मुखर्जी 
5-  तापसी मोंडल
6- सुकरा मुंडा 
7-  अशोक डिंडा
8- दीपाली बिस्वास
9- शीलभद्र दत्ता
10- सैकत पंजा
11- श्यामपदा मुखर्जी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला