
नूंह. हरियाणा (Haryana) के नूंह जिले में खनन माफियाओं (Mining Mafia) ने डीएसपी (DSP Surendra Kumar) पर डंपर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी वहां छापा मारने पहुंचे थे। घटना के बाद हरियाणा सरकार के गृह मंत्री ने बयान दिया और पुलिस तेजी से एक्शन में जुट गई है। हरियाणा में आरोपियों की तलाश में कई गांवों में छापेमारी की जा रही है और एनकाउंटर भी शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के नूंह जिले के तावडू इलाके के पंचगांव की पहाड़ी से सटे एक गांव में यह घटना सामने आई है। फिलहाल पुलिस द्वारा एक आरोपी को गोली लगने की जानकारी मिल रही है। इससे पहले तावडू पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचगांव की पहाड़ी पर बड़े स्तर पर अवैध खनन चल रहा है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जब उन्होंने खनन रोकने का प्रयास किया तो खनन माफिया ने डीएसपी पर पत्थरों से भरा डंपर चढ़ा दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जब यह घटना हुई तो डीएसपी सुरेंद्र अपनी गाड़ी के पास ही खड़े थे। डंपर की टक्कर से वे नीचे गिर गए और डंपर उनको रौंदता हुआ उपर से निकल गया। सुरेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। जानकारी के अनुसार 3 महीने बाद ही सुरेंद्र रिटायर होने वाले थे।
अरावली की पहाड़ियों में तावडू क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जाता है। प्रशासन ने इस पर रोक लगाकर 3 जून को ही उप मंडल स्तर पर एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था। इसमें कई विभागों के अधिकारी शामिल थे। डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को भी कमान दी गई थी। एसडीएम तावडू सुरेंद्र पाल के अनुसार फोर्स गठित कर अरावली के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगाने की कार्रवाई प्रशासन कर रहा है। टास्क फोर्स को सप्ताह में दो बार अरावली क्षेत्र का दौरान करने व जायजा लेना था।
यह भी पढ़ें