Gujarat पुलिस ने किया फिल्म निर्माता अविनाश दास को अरेस्ट, पूजा सिंघल के साथ अमित शाह की तस्वीर किया था शेयर

Published : Jul 19, 2022, 03:55 PM ISTUpdated : Jul 19, 2022, 07:03 PM IST
Gujarat पुलिस ने किया फिल्म निर्माता अविनाश दास को अरेस्ट, पूजा सिंघल के साथ अमित शाह की तस्वीर किया था शेयर

सार

अहमदाबाद अपराध शाखा ने दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (जालसाजी) के साथ-साथ राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। दास ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी पोस्ट किया था। 

मुंबई। फिल्म निर्माता अविनाश दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुजरात पुलिस ने मंगलवार को अविनाश दास को मुंबई में हिरासत में लिया है। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर को ट्विटर पर साझा करने से संबंधित एक मामले में फिल्म निर्माता पर कार्रवाई की गई है। अधिकारी ने कहा कि उसे आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद लाया जा रहा है।

शहर की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त डी पी चुडासमा ने कहा कि हमने दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया। हमारी टीम उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अहमदाबाद ला रही है।
अहमदाबाद अपराध शाखा ने दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (जालसाजी) के साथ-साथ राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। दास ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी पोस्ट किया था। 

जून में केस हुआ था दर्ज

46 वर्षीय दास के खिलाफ एफआईआर जून में दर्ज की गई थी। यह एफआईआर इसलिए दर्ज हुआ था क्योंकि उन्होंने पूजा सिंघल के साथ गृहमंत्री अमित शाह का फोटो साझा किया था, जिनको प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। प्राथमिकी के अनुसार, फोटो के कैप्शन में श्री दास ने दावा किया था कि यह तस्वीर सिंघल की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ली गई थी, जबकि यह वास्तव में 2017 में ली गई थी। क्राइम ब्रांच ने आरोप लगाया था कि शाह की छवि खराब करने के इरादे से ऐसा किया गया।

फिल्म निर्माता को अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर राष्ट्रीय ध्वज पहने एक महिला की तस्वीर साझा करके राष्ट्रीय सम्मान का अपमान करने के लिए भी बुक किया गया था। इसके बाद जून में एक सत्र अदालत ने अग्रिम जमानत के लिए श्री दास की याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा था कि पुरानी फोटो को शेयर कर गृहमंत्री की छवि को खराब करने की कोशिश की गई जबकि दूसरे केस में अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे एक महिला की तस्वीर दास की 'मानसिक विकृति' को दर्शाती है।

बाद में, गुजरात उच्च न्यायालय ने भी उनकी अग्रिम जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि दास ने तिरंगे से बनी पोशाक पहने एक व्यक्ति को दिखाते हुए एक पेंटिंग प्रसारित करके राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम के अपमान की रोकथाम के प्रावधानों का उल्लंघन किया था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी श्री दास की ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

कौन हैं अविनाश दास?

अविनाश दास एक फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने स्वरा भास्कर, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी अभिनीत 2017 की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' और 'रात बाकी है' का निर्देशन किया, जो 2021 में रिलीज़ हुई थी। उन्होंने 'शी' नाम की एक नेटफ्लिक्स सीरीज़ को भी डायरेक्ट किया था।

यह भी पढ़ें:

द्रौपदी मुर्मु: ओडिशा के आदिवासी गांव से रायसीना हिल तक का कैसे तय किया सफर, गांव में अभी से जश्न शुरू

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

किस BJP नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'बूढ़ी चुड़ैल', दे डाली सिर कलम करने की धमकी
BF छिनने से गुस्साई लड़की ने कर डाला बड़ा कांड, EX-लवर की पत्नी को घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ा