राजस्थान में आग उगल रही गर्मी, BSF के जवान ने रेत पर सेका पापड़, देखें वीडियो

Published : May 22, 2024, 03:42 PM ISTUpdated : May 22, 2024, 03:43 PM IST
bikaner rajasthan

सार

यूं तो देशभर में इस समय गर्मी कहर बरसा रही है। ​सुबह से निकलने वाली धूप इतनी तीखी होती है कि लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में राजस्थान के हालात सबसे भयावह है। यहां एक जवान ने गर्म रेत पर ही पापड़ सेक कर खा लिया।

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में इस समय इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है कि आग भी इसके आगे कम पड़ जाए, ऐसा ही कुछ नजर आया बीकानेर के रेगिस्तान में, यहां एक जवान ने रेत पर पापड़ सेक लिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

PREV

Recommended Stories

तिरुपति TTD सिल्क दुपट्टा विवाद: क्या सच में नकली सिल्क दिया गया भक्तों को?
गोवा नाइटक्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में गिरफ्तार-क्या डिपोर्टेशन होगा?