गुजरात में पैसों की तंगी से परेशान मां-बाप और बेटे ने खाया जहर, खत्म हो गया पूरा परिवार

गुजरात में पैसों की तंगी से जूझ रहे एक परिवार ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। सभी के शव एक ऑटो रिक्शा में मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये परिवार स्वास्थ संबंधी समस्या से भी परेशान था।

 

subodh kumar | Published : May 22, 2024 10:02 AM IST

राजकोट. गुजरात के राजकोट जिले में बुधवार को पैसों की तंगी से जूझ रहे एक परिवार ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया है। पूरा परिवार एक ऑटो रिक्शा में मृत अवस्था में मिला। इस घटना ने अच्छे अच्छों को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति का बेटा आटो चलाकर जैसे तैसे गुजारे के पैसे ​जुटाता था।

ये है पूरा मामला

गुजरात के राजकोट जिले में स्थित पद्धारी क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपत्ति और उनके 35 वर्षीय बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बुधवार सुबह माता पिता और उनके बेटे का शव ऑटो रिक्शा में मिला। ये वही ऑटो था, जिसे बेटा खुद चलाकर दो पैसे कमाता था। पुलिस ने तीनों के शव को पीएम के लिए भिजवाया।

सुसाइड से पहले लिखा नोट

मृतकों ने सुसाइड करने से पहले एक नोट भी लिखा है। जिससे साफ पता चल रहा है कि सुसाइड का कारण आर्थिक तंगी है। जिसकी वजह से माता पिता और उनके बेटे को सुसाइड करना पड़ा। पुलिस के अनुसार मृतक पिता का नाम मुकासम उम 62, उनकी पत्नी फरीदाबेन 59 वर्ष और उनका बेटा आशिक 35 वर्ष के शव ऑटो में मिले, उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। जिसकी पुष्टि भी पीएम रिपोर्ट आने पर होने की संभावना है।

खत्म हो गया पूरा परिवार

इस प्रकार जहरीला पदार्थ खाकर गुजरात के एक परिवार ने अपनी जान दे दी, इस घटना ने हर किसी को झकझोर के रख दिया। क्योंकि आज के समय में जहां कई समाजसेवी खुद आगे आकर लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। सरकार भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को स्वास्थ से लेकर भोजन तक की व्यवस्था मुहैया करा रही है। ऐसे में एक परिवार का आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड कर लेना कई सवाल खड़े कर रहा है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।