Durgapur Gangrape Case: बंगाल में आरजी कर जैसी शर्मनाक वारदात, दुर्गापुर में MBBS छात्रा से गैंगरेप

Published : Oct 11, 2025, 04:45 PM ISTUpdated : Oct 11, 2025, 05:04 PM IST
Durgapur gangrape

सार

Durgapur Gangrape: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBS सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ शुक्रवार रात गैंगरेप की वारदात हुई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का बयान दर्ज किया गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग और NCW की टीम भी मामले की समीक्षा कर रही है। 

West Bengal Medical Student Gangrape: बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज जैसी एक और शर्मनाक वारदात हुई है। दुर्गापुर में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की MBBS सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ गैंगरेप की खबर है। पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के IQ सिटी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा शुक्रवार की शाम लगभग 8.30 बजे अपने एक दोस्त के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर गई थी। कॉलेज के गेट के पास कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और अस्पताल परिसर के पीछे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उससे रेप किया। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कॉलेज के स्टाफ और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें पीड़िता का दोस्त भी शामिल है।

मेडिकल कॉलेज कैंपस में कोई सुरक्षा नहीं

छात्रा के पिता ने मीडिया को बताया कि उन्हें यह जानकारी बेटी के दोस्त से मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने कोई उचित प्रतिक्रिया नहीं दी। पिता ने बताया कि उनकी बेटी कॉलेज से बाहर 'फुचका' खाने गई थी और जब वह गेट पर पहुंची, तो चार-पांच लोग मौजूद थे। उन लोगों ने छात्रा का मोबाइल छीना और 3,000 रुपए की मांग की। लड़का मौके से भाग गया और छात्रा के साथ दर्दनाक वारदात हुई। उन्होंने कहा, 'हॉस्टल काफी दूर था और सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल नहीं थी। ऐसी गंभीर घटना हुई, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरा सपना बेटी को डॉक्टर बनाने का था और मैं चाहता हूं कि न्याय मिले ताकि किसी अन्य लड़की के साथ ऐसा न हो।'

राज्य सरकार की आलोचना

इस घटना के सामने आने के बाद, वेस्ट बंगाल डॉक्टर फ्रंट (WBDF) ने कड़ी निंदा की और कहा कि यह साबित करता है कि राज्य में कॉलेज परिसर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया मामले की जांच कराएं। मुख्य विपक्ष बीजेपी ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर हमला बोला। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के तहत कानून और व्यवस्था बार-बार फेल हो रही है। उन्होंने कहा कि आरजी कर MCH मामले की तरह इस बार भी जांच पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।

तृणमूल कांग्रेस का जवाब

तृणमूल नेता और वेस्ट बंगाल मंत्री शशि पांजा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि इस संवेदनशील मामले को राजनीति का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब ममता बनर्जी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के मामलों में आलोचना झेल रही है। जुलाई में साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एक लॉ छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की घटना ने शहरभर में आक्रोश फैलाया था। यह घटना लगभग एक साल बाद हुई जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक 26 साल की पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या हुई थी। इन घटनाओं ने पश्चिम बंगाल और पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्वास्थ्यकर्मियों और छात्रों ने सुरक्षित कार्यस्थल की मांग को लेकर हफ्तों तक प्रदर्शन किया।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
'वो 80 साल की होने वाली हैं, अब उन्हें बख्श दो' प्रियंका ने सोनिया गांधी का कुछ यूं किया सपोर्ट