
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में मुस्लिम आबादी बढ़ी है और हिंदू आबादी घटी है। शाह ने साफ किया कि देश में मुस्लिम आबादी बढ़ने की वजह जन्म दर में बढ़ोतरी नहीं, बल्कि घुसपैठ है। उन्होंने कहा कि हिंदू आबादी में 4.5 प्रतिशत की कमी आई है। अमित शाह ने यह बात दिल्ली में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित 'घुसपैठ, जनसांख्यिकीय बदलाव और लोकतंत्र' विषय पर बोलते हुए कही। शाह की टिप्पणी पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के संदर्भ में थी।
उन्होंने कहा कि इन देशों में हिंदू आबादी में कमी धर्म परिवर्तन के कारण नहीं हुई, बल्कि उनमें से कई ने भारत में शरण ली है। शाह ने कहा कि मुस्लिमों में 24.6 प्रतिशत की जनसंख्या वृद्धि जन्म दर में बढ़ोतरी के कारण नहीं, बल्कि देश में मुस्लिमों की बड़े पैमाने पर घुसपैठ के कारण हुई है।
भारत में घुसपैठ पाकिस्तान और बांग्लादेश से हो रही है। अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों की पहचान करने और मतदाता सूची से उनके नाम हटाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी और अवैध रूप से दाखिल हुए लोगों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। शाह ने आगे कहा कि घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल करना संविधान की आत्मा को दूषित करता है और वोट देने का अधिकार केवल देश के नागरिकों को ही मिलना चाहिए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.