
Windshield Crack Mid-Air: अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे के बाद अब फिर एक उड़ान के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। बीती रात इंडिगो की फ्लाइट 6E-7253 में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उड़ान के दौरान कॉकपिट की विंडशील्ड यानी कि सामने के शीशे में दरार आ गई। उस वक्त विमान में कुल 76 यात्री सवार थे। पायलट ने तुरंत स्थिति को संभाला और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी। उनकी सूझबूझ और फैसले की वजह से विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया। इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, विंडशील्ड में दरार कैसे आई, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। विमान की वापसी उड़ान फिलहाल रद्द कर दी गई है।
विमान में उस वक्त 76 यात्री सवार थे। यह विमान शुक्रवार को मदुरई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। लैंडिंग से ठीक पहले पायलट ने देखा कि कॉकपिट का शीशा चिटक गया है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। इसके बाद कंट्रोल रूम से जरूरी निर्देश और सहायता दी गई, जिसके बाद विमान को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारा गया। यह एक निजी एयरलाइन का विमान था। पायलट की सूझबूझ और एटीसी की मदद से सभी यात्रियों की जान बच गई।
यह भी पढ़ें: Nobel Peace Prize: डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल ना मिलने पर व्हाइट हाउस को कुछ यूं लगी मिर्ची
लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। सुरक्षित लैंड होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। सभी को सुरक्षित रूप से विमान से नीचे उतारा गया। इसके बाद तकनीकी टीम ने तुरंत विमान की क्षतिग्रस्त विंडशील्ड बदलने का काम शुरू किया। विमान की विंडशील्ड को बदला गया, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शीशे में दरार कैसे आई। हादसे के बाद विमान की वापसी उड़ान रद्द कर दी गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.