
नई दिल्ली। भारत सरकार ने पिछले सात साल में देशभर में छह इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कराया है। 2014 से पहले भारत में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संख्या 24 थी। पिछले सात सात में 6 नए एयरपोर्ट बनाए गए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित किया गया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह (सेवानिवृत्त) ने गुरुवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले सात साल में चार ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट का निर्माण किया गया। ये एयरपोर्ट केरल के कन्नूर, महाराष्ट्र के शिरडी, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और गोवा के मोपा में बने हैं। इसके अलावा दो मौजूदा हवाई अड्डों (आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा और तिरुपति) को 2017 में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के रूप में घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें- तवांग झड़प के बाद चीन ने बढ़ाया सैनिकों का जमावड़ा, भारत ने बुमला दर्रे में किया अतिरिक्त जवानों को तैनात
1994 में नियंत्रण मुक्त हुआ था विमानन बाजार
गौरतलब है कि भारत के घरेलू एविएशन मार्केट को मार्च 1994 में नियंत्रण मुक्त किया गया था। इसके लिए वायु निगम अधिनियम को निरस्त किया गया था। इसके बाद भारत के एविएशन मार्केट में उछाल आया था। इंडियन एविएशन इंडस्ट्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एविएशन इंडस्ट्री है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों के संबंध में भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाजार है।
यह भी पढ़ें- आफताब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाला सबूत मिला, श्रद्धा के हड्डियों का DNA पिता से किया मैच
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.