तवांग झड़प के बाद चीन ने बढ़ाया सैनिकों का जमावड़ा, भारत ने बुमला दर्रे में किया अतिरिक्त जवानों को तैनात

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में झड़प के बाद चीन ने बुमला दर्रे के सामने एलएसी के पार अपने इलाके में सैनिकों का जमावड़ा बढ़ाया है। इसे देखते हुए भारत ने बुमला दर्रे में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है।

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को एलएसी (Line of Actual Control) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद तनाव बढ़ा हुआ है। चीन की ओर से सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाई गई है। 

ऐसी खबरें सामने आई हैं कि बुमला दर्रे के दूसरी ओर चीनी सैनिकों का जमावड़ा किया गया है। इसे देखते हुए भारत द्वारा भी LAC के साथ बुमला दर्रे पर अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है। बुमला तवांग से करीब 35 किलोमीटर दूर है। तवांग में भारतीय सैनिकों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। वे निगरानी उपकरणों और राडारों से भी लैस हैं ताकि सीमा के दूसरी ओर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

Latest Videos

LAC के करीब चीन ने तैनात किया लड़ाकू विमान 
चीनी ने अपने शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। सैटेलाइट इमेज से इस बात की जानकारी सामने आई है। तस्वीरों के अनुसार चीन ने LAC से करीब 155 किलोमीटर दूर स्थित शिगात्से एयर बेस को अपग्रेड किया है और यहां लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात किए गए हैं। चीन इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल सैन्य और नागरिक उद्देश्यों के लिए करता है। यहां से भारतीय सीमा काफी नजदीक है। सैटेलाइट इमेज में 7 ड्रोन भी नजर आ रहे हैं।

300 से अधिक चीनी सैनिकों ने की थी घुसपैठ की कोशिश 
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को 300 से अधिक चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। यह दुस्साहस उन्हें बहुत भारी पड़ा था। भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट और जाट रेजिमेंट के जांबाज सैनिकों ने उन्हें पीट-पीटकर भगा दिया था। चीनी सैनिक अपने 25-30 सैनिकों को पिटता छोड़कर भाग निकले थे।

यह भी पढ़ें- चीन ने क्यों की घुसपैठ की कोशिश? पूर्व आर्मी चीफ नरवणे ने बताई ड्रैगन की हिमाकत की असल वजह

13 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में इस संबंध में बयान दिया था। राजनाथ सिंह ने कहा- 9 दिसंबर 2022 को PLA ट्रूप्स ने तवांग में LAC का उल्लंघन कर नियम तोड़े थे। भारतीय सेना ने PLA को अतिक्रमण से रोका। उन्हें उनकी पोस्ट पर जाने के लिए मजबूर कर दिया। इस मामले में दोनों तरफ के कुछ सैनिकों को चोटें आई हैं। इस झड़प में किसी भी भारतीय सैनिक की मौत नहीं हुई है। न ही कोई गंभीर रूप से घायल है। 

यह भी पढ़ें- तवांग झड़प के बाद चीन ने शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर तैनात किए थे फाइटर प्लेन, सैटेलाइट इमेज से सामने आई जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो