DUSU चुनाव: ABVP ने लहराया परचम, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत 3 पदों पर की जीत हासिल

DUSU चुनाव गुरुवार को आयोजित किया गया था। इसके लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2019 10:54 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजों के लिए शुक्रवार को मतगणना की गई। इसमें चारों पदों के नतीजे घोषित किए गए। एबीवीपी ने प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और ज्वॉइंट सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल की। साथ ही NSUI ने सेक्रेटरी पद लपक लिया। एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए अक्षित दहिया उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप तंवर और ज्वॉइंट सेक्रेटरी पर शिवांगी खरवाल ने जीत दर्ज की। इसके अलावा एनएसयूआई के उम्मीदवार आशीष लांबा ने सेक्रेटरी पद पर जगह बनाने में कामयाब रहे। 

इतने हजार वोटों से की जीत दर्ज

Latest Videos

प्रेसिडेंट पद पर ABVP के अक्षित दहिया 19 हजार वोटों से जीते। वाइस प्रेसिडेंट पद पर प्रदीप तंवर ने 8,574 वोटों से जीत दर्ज की। ज्वॉइंट सेक्रेटरी पद को शिवांगी खरवाल ने 3 हजार वोटों से जीता। NSUI को आशीष लांबा ने सेक्रेटरी पद पर 1,053 वोटों से जीत दिलाई।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुए थे मतदान 

DUSU चुनाव गुरुवार को आयोजित किया गया था। इसके लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे। डीयू के मॉर्निंग कॉलेजों में सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक, जबकि इवनिंग कॉलेजों में 3 बजे दोपहर से शाम को 7:30 बजे तक वोट डाले गए। वोटिंग के दौरान कुछ ही घटनाओं को छोड़कर हंगामे की कोशिश की खबर नहीं थी। मतदान के लिए 52 केंद्र बनाए गए थे। DUSU में इस साल 39.90 प्रतिशत ही मतदान हुए हैं। 

मतदान के लिए जरूरी थे ये दस्तावेज

मतदान के लिए छात्रों के पास कॉलेज आईडी कार्ड या फिर एडमिशन की स्लिप होना जरूरी था। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी साथ में लाने जरूरी थे। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के बीच रहा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र में गाय 'राज्यमाता' घोषित, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?