दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप में झटके, हफ्ते भर में दूसरी बार हिली धरती

Published : Nov 12, 2022, 08:14 PM ISTUpdated : Nov 12, 2022, 09:18 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप में झटके, हफ्ते भर में दूसरी बार हिली धरती

सार

देश की राजधानी में एक बार फिर धरती डोली है। नेपाल में रहे इस भूकंप केंद्र की वजह से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बीते मंगलवार की देर रात में दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। शनिवार की शाम को आसपास की धरती डोलने से हड़कंप मच गया। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में करीब 54 सेकेंड का झटका महसूस किया गया। इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल बताया जा रहा है। एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब धरती हिली है। हालांकि, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर काफी कम आंकी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र फिर से नेपाल में था जबकि रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.4 थी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल भागे। देखते ही देखते हर ओर अफरातफरी मच गई। एक मिनट से भी कम समय के लिए आए इस प्राकृतिक आपदा से किसी जानमाल का नुकसान नहीं होने की सूचना है।क्या बताया भूकंप विज्ञान केंद्र ने?

तीन दिनों में 4 या उससे अधिक की तीव्रता वाला यह पांचवां भूकंप

नेपाल के भूकंप निगरानी प्राधिकरण ने कहा कि भूकंप का केंद्र बजांग जिले में पतादेवल के आसपास था। भूकंप का सही समय स्थानीय समयानुसार रात 8.12 बजे था जिसका मतलब भारत में शाम 7.57 बजे था। प्राधिकरण ने बताया कि नेपाल में पिछले तीन दिनों में 4 या उससे अधिक की तीव्रता वाला यह पांचवां भूकंप है। शनिवार को आया भूकंप, इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली और उत्तरी भारत के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता से कम था। गहराई फिर से पृथ्वी की सतह से 10 किमी नीचे थी। शनिवार को नोएडा और गुरुग्राम के अलावा हरियाणा, यूपी के अन्य क्षेत्रों, उत्तराखंड और पंजाब से भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले मंगलवार रात में नेपाल में 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद दिल्ली में देर रात करीब 2 बजे तेज झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में मंगलवार को आए भूकंप की गहराई लगभग 10 किमी थी। नेपाल में छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें:

राजीव गांधी की हत्या में आरोपी नलिनी जेल से आई बाहर, सोनिया गांधी ने वर्षों पहले इस वजह से किया था माफ

बाबा रामदेव की कंपनी की इन 5 दवाओं पर लगी रोक, तत्काल प्रोडक्शन रोकने का आदेश

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?