दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, देर रात में मची अफरातफरी

Published : Jul 05, 2021, 11:11 PM ISTUpdated : Jul 05, 2021, 11:16 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, देर रात में मची अफरातफरी

सार

भूकंप के झटके महसूस होते ही हर जगह अफरातफरी मच गई। लोग अपने घरों से जल्दी से बाहर निकले। 

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता करीब 3.7 के आसपास रही। रात करीब 10 बजकर 36 मिनट पर झटके महसूस किए गए। भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर पर बताई जा रही है।
भूकंप के झटके महसूस होते ही हर जगह अफरातफरी मच गई। लोग अपने घरों से जल्दी से बाहर निकले। 

हरियाणा के झज्जर में रहा भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से दस किलोमीटर उत्तर दिशा में रहा। नेशनल सेंटर के अनुसार तीव्रता करीब 3.7 रही है। 

इससे पहले 20 जून को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर 2.1 तीव्रता आंकी गई थी। उस भूकंप का केंद्र दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में मौजूद रहा। उस दिन 12 बजकर 02 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र जमीन के लगभग सात किलोमीटर नीचे मौजूद था। हालांकि, बहुत हल्के झटके होने के चलते इसे ज्यादातर लोगों ने अनुभव नहीं किया था। 

पिछले साल अप्रैल से अगस्त के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई भूकंप आने के बाद भूकंप विज्ञान केंद्र ने दिल्ली में और उसके आसपास भूकंपीय गतिविधि पर करीबी निगरानी के लिए अतिरिक्त भूकंप रिकॉर्डिंग उपकरण तैनात किए हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अप्रैल से अगस्त 2020 के दौरान कम तीव्रता के भूकंप आए थे जिनका केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली, रोहतक, सोनीपत, बागपत, फरीदाबाद और अलवर में था।

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान