दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, देर रात में मची अफरातफरी

भूकंप के झटके महसूस होते ही हर जगह अफरातफरी मच गई। लोग अपने घरों से जल्दी से बाहर निकले। 

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता करीब 3.7 के आसपास रही। रात करीब 10 बजकर 36 मिनट पर झटके महसूस किए गए। भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर पर बताई जा रही है।
भूकंप के झटके महसूस होते ही हर जगह अफरातफरी मच गई। लोग अपने घरों से जल्दी से बाहर निकले। 

हरियाणा के झज्जर में रहा भूकंप का केंद्र

Latest Videos

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से दस किलोमीटर उत्तर दिशा में रहा। नेशनल सेंटर के अनुसार तीव्रता करीब 3.7 रही है। 

इससे पहले 20 जून को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर 2.1 तीव्रता आंकी गई थी। उस भूकंप का केंद्र दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में मौजूद रहा। उस दिन 12 बजकर 02 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र जमीन के लगभग सात किलोमीटर नीचे मौजूद था। हालांकि, बहुत हल्के झटके होने के चलते इसे ज्यादातर लोगों ने अनुभव नहीं किया था। 

पिछले साल अप्रैल से अगस्त के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई भूकंप आने के बाद भूकंप विज्ञान केंद्र ने दिल्ली में और उसके आसपास भूकंपीय गतिविधि पर करीबी निगरानी के लिए अतिरिक्त भूकंप रिकॉर्डिंग उपकरण तैनात किए हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अप्रैल से अगस्त 2020 के दौरान कम तीव्रता के भूकंप आए थे जिनका केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली, रोहतक, सोनीपत, बागपत, फरीदाबाद और अलवर में था।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi