आरोपियों के घरों से सीबीआई ने 2.75 करोड़ रुपये और 23 किलो सोना भी बरामद किया है। सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल चीफ मेकैनिकल इंजीनियर समेत कई लोगों पर घूसखोरी का केस दर्ज किया था। दरअसल, आरोपी तमिलनाडु के पेरम्बूर में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में पद पर रहते हुए चेन्नई बेस्ड प्राइवेट फर्म्स को नियमों के विपरीत घूस लेकर ठेके देने का आरोप है।
चेन्नई। सीबीआई ने इंट्रीगल कोच फैक्ट्री के पूर्व प्रिंसिपल चीफ मेकैनिकल इंजीनियर को रिश्वत के आरोप में अरेस्ट किया है। पूर्व अधिकारी पर 50 लाख रुपये रिश्वत मांगने और उसे स्वीकार करने का आरोप है।
पूर्व प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता के अतिरिक्त चार अन्य लोगों को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने 23 किलो सोना और नकदी भी किया बरामद
आरोपियों के घरों से सीबीआई ने 2.75 करोड़ रुपये और 23 किलो सोना भी बरामद किया है।
यह है आरोप
सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल चीफ मेकैनिकल इंजीनियर समेत कई लोगों पर घूसखोरी का केस दर्ज किया था। दरअसल, आरोपी तमिलनाडु के पेरम्बूर में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में पद पर रहते हुए चेन्नई बेस्ड प्राइवेट फर्म्स को नियमों के विपरीत घूस लेकर ठेके देने का आरोप है। फरवरी 2019 से मार्च 2021 तक पूर्व अधिकारी ने घूस लिया और मनमाने ढंग से प्राइवेट फर्म को टेंडर दिया। सीबीआई ने एक प्राइवेट व्यक्ति से आरोपी को पचास लाख रुपये का सेकेंड इस्टालमेंट लेते हुए गिरफ्तार किया है। चार अन्य लोग भी हिरासत में लिए गए। इसके बाद दिल्ली और चेन्नई के नौ जगहों पर सर्च आपरेशन में 23 किलोग्राम के आसपास सोना और 2.75 करोड़ रुपये भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान की एक और चालः पीओके में कश्मीर प्रीमियर लीग, विदेशी क्रिकेटर्स भी खेलेंगे टी-20
टीएमसी ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता के खिलाफ खोला मोर्चा, राष्ट्रपति से की हटाने की मांग
प्रणव दा के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने किया टीएमसी ज्वाइन, बोले-ममता ही देश में बीजेपी को रोक सकती
भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी स्टेन स्वामी का निधन, एनआईए ने किया था अरेस्ट, लगाया गया था यूएपीए