
Earthquake Today. गुरूवार तड़के अफगानिस्तान सहित जम्मू कश्मीर और इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान में जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही, वहीं जम्मू कश्मीर में 3.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इंडोनेशिया में भूकंप की तीव्रत 4.3 रही। यह झटके गुरूवार तड़के 1 से 3 बजे के बीच महसूस किए गए हैं।
अफगानिस्तान में भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार अफगानिस्तान में 4.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रात करीब 1.12 बजे भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार भूकंप की गहराई करीब 120 किलोमीटर थी। बीते 1 सप्ताह के दौरान अफगानिस्तान में तीसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले फायजाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
इंडोनेशिया में भूकंप
इंडोनेशिया के बलाई पुनगुट में रिक्टेर स्केल पर 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की गहराई 221.7 किलोमीटर रही। इसमें किसी तरह से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि इंडोनेशिया भी भूकंप के केंद्र में है और यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
जम्मू कश्मीर में भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट बताती है कि गुरूवार को करीब 12.38 बजे जम्मू कश्मीर में 3.9 तीव्रता वाला भूकंप आया। इसकी गहराई करीब 5 किलोमीटर रही। जम्मू कश्मीर में भी किसी तरह से नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन बार-बार आने वाले भूकंप की वजह से लोगों का डर बना हुआ है। जापान में भी भूकंप ने तबाही मचाई है।
यह भी पढ़ें