जम्मू कश्मीर, अफगानिस्तान से लेकर इंडोनेशिया तक भूकंप के झटके, जानें कितनी रही इसकी तीव्रता

Published : Jan 04, 2024, 07:09 AM IST
Earthquake Symbol

सार

भारत के जम्मू कश्मीर से लेकर अफगानिस्तान और इंडोनेशिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता सबसे ज्यादा रही जबकि जम्मू कश्मीर में सबसे कम। 

Earthquake Today. गुरूवार तड़के अफगानिस्तान सहित जम्मू कश्मीर और इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान में जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही, वहीं जम्मू कश्मीर में 3.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इंडोनेशिया में भूकंप की तीव्रत 4.3 रही। यह झटके गुरूवार तड़के 1 से 3 बजे के बीच महसूस किए गए हैं।

अफगानिस्तान में भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार अफगानिस्तान में 4.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रात करीब 1.12 बजे भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार भूकंप की गहराई करीब 120 किलोमीटर थी। बीते 1 सप्ताह के दौरान अफगानिस्तान में तीसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले फायजाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

 

 

इंडोनेशिया में भूकंप

इंडोनेशिया के बलाई पुनगुट में रिक्टेर स्केल पर 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की गहराई 221.7 किलोमीटर रही। इसमें किसी तरह से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि इंडोनेशिया भी भूकंप के केंद्र में है और यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

जम्मू कश्मीर में भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट बताती है कि गुरूवार को करीब 12.38 बजे जम्मू कश्मीर में 3.9 तीव्रता वाला भूकंप आया। इसकी गहराई करीब 5 किलोमीटर रही। जम्मू कश्मीर में भी किसी तरह से नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन बार-बार आने वाले भूकंप की वजह से लोगों का डर बना हुआ है। जापान में भी भूकंप ने तबाही मचाई है।

यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: आजादी के 75 साल बाद पहली बार LOC के पास के दो गांव में पहुंची बिजली, खुशी से झूम उठे लोग

 

 

 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला