अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, र‍िक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई तीव्रता

Published : Jan 18, 2022, 07:37 AM IST
अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, र‍िक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई तीव्रता

सार

भूकंप को सीस्मोग्राफ से मापा जाता है। भूकंप का क्षण परिमाण पारंपरिक रूप से मापा जाता है अथवा संबंधित और अप्रचलित रिक्टर परिमाण लिया जाता है। 3 रिक्टर की तीव्रता से आने वाला भूकंप सामान्य होता है।

नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। र‍िक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है। भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे भूकंप के झटके महसबस किए गए।

भूकंप को सीस्मोग्राफ से मापा जाता है। भूकंप का क्षण परिमाण पारंपरिक रूप से मापा जाता है अथवा संबंधित और अप्रचलित रिक्टर परिमाण लिया जाता है। 3 रिक्टर की तीव्रता से आने वाला भूकंप सामान्य होता है जबकि 7 रिक्टर से आने वाला भूकंप गंभीर क्षति पहुंचाने वाला होता है। भूकंप न सिर्फ जान-माल की हानि का कारण बनता है, बल्कि इससे इमारतों, सड़कों बांध और पुल आदि को भी काफी नुकसान पहुंचता है।

बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान के पश्चिम में स्थित बदगीस प्रांत में सोमवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे तुर्कमेनिस्तान से सटा सीमावर्ती इलाका बुरी तरह हिल उठा और इसके कारण अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। प्रांत के संस्कृति एवं सूचना विभाग के प्रमुख बास मोहम्मद सरवरी ने बताया कि भूकंप के कारण हुई तबाही में कई घर ढह गए।

इसे भी पढ़ें- Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

Al Qaeda से जुड़े आतंकी संगठन अंसार गजवात-उल-हिंद का दिल्ली में बम रखने का दावा फर्जी: दिल्ली पुलिस

26 जनवरी की झांकियों पर राजनीति : जानें, कौन करता है इनका सिलेक्शन, मोदी सरकार का इसमें क्या और कितना रोल...
Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते