Republic Day celebration: बढ़ाई गई दिल्ली की सुरक्षा, चेहरा पहचानने वाले 300 कैमरों से हो रही निगरानी

Published : Jan 18, 2022, 05:54 AM ISTUpdated : Jan 19, 2022, 12:02 PM IST
Republic Day celebration: बढ़ाई गई दिल्ली की सुरक्षा, चेहरा पहचानने वाले 300 कैमरों से हो रही निगरानी

सार

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने राजपथ इलाके में कई लेयर वाले सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इस इलाके में 300 से अधिक ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें लोगों के चेहरे की पहचान करने की क्षमता है।

नई दिल्ली। 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebration) पर आतंकी वारदात का खतरा मंडरा रहा है। पिछले दिनों दिल्ली के गाजीपुर फूल बाजार में आईईडी (Improvised Explosive Device) में प्लांट किए जाने के बाद से दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गईं हैं। 

दिल्ली पुलिस ने राजपथ इलाके में कई लेयर वाले सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इस इलाके में 300 से अधिक ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें लोगों के चेहरे की पहचान करने की क्षमता है। नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि आतंकी खतरे के साथ ही कोरोना संक्रमण भी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती है। पुलिस कर्मियों को आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई है, जिनका पालन करने की आवश्यकता है। नई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

ड्रोन विरोधी टीम तैनात
दीपक यादव ने कहा कि हमने नई दिल्ली क्षेत्र और उसके आसपास के होटलों में किरायेदारों और आगंतुकों के सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी है। किसी भी अप्रिय स्थिति का जवाब देने के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किया जाएगा। हम एक ड्रोन विरोधी टीम भी तैनात कर रहे हैं। सुरक्षा घेरा तोड़ने वाली किसी भी उड़ने वाली वस्तु पर नजर रखी जा रही है। 

उन्होंने कहा कि राजपथ और उसके आसपास एफआरएस-सक्षम सुविधाओं वाले लगभग 300 कैमरे लगाए गए हैं। सिस्टम में 50,000 संदिग्ध अपराधियों का डेटाबेस है। कोरोना संक्रमण के चलते लगे प्रतिबंधों के कारण केवल 4,000 टिकट उपलब्ध होंगे। कुल 24,000 लोगों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

भव्य होगा फ्लाईपास्ट
बता दें कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव पर इस साल गणतंत्र दिवस समारोह भी बेहद भव्य और ऐतिहासिक होगा। गणतंत्र दिवस परेड समारोह में अबतक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट दिल्ली में राजपथ पर दिखेगा। भारतीय वायुसेना आजादी के दीवानों को नमन करते हुए 75 विमानों के साथ राजपथ पर फ्लाईपास्ट करेगी।

 

ये भी पढ़ें

Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

Al Qaeda से जुड़े आतंकी संगठन अंसार गजवात-उल-हिंद का दिल्ली में बम रखने का दावा फर्जी: दिल्ली पुलिस

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते