दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता; मनीष सिसोदिया बोले- मन में क्या है देवा?

दिल्ली और एनसीआर में रविवार शाम भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब 5.50 पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर ईस्ट दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2020 12:22 PM IST / Updated: Apr 12 2020, 06:32 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली और एनसीआर में रविवार शाम भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब 5.45 पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर ईस्ट दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली में जमीन से 6 किमी नीचे था।

दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद लोग घर से बाहर निकल आए। हालांकि, तीव्रता कम होने के चलते झटके तेज नहीं थे। अभी जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। 

आशा करता हूं, सभी लोग सुरक्षित होंगे- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली में भूकंप के झटके। आशा करता हूं सभी लोग सुरक्षित हों। मैं सभी के सुरक्षित रहने की कामना करता हूं। 

 

डिप्टी सीएम ने भी किया ट्वीट
उधर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, कोरोना कम था जो भूकम्प भी मचा दिया.... क्या मन में है देवा? 

Share this article
click me!