Earthquake : Delhi NCR में 4.7 तीव्रता का भूकंप, गुरुग्राम था केंद्र, यूपी और राजस्थान में भी असर

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके शाम को करीब 7 बजे आए। गुरुग्राम के रेवाड़ी में भूकंप का केंद्र था। रेवाड़ी के स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 3 से 4 सेकंड्स तक झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.7 थी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2020 1:43 PM IST / Updated: Jul 03 2020, 07:36 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके शाम को करीब 7 बजे आए। गुरुग्राम के रेवाड़ी में भूकंप का केंद्र था। रेवाड़ी के स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 3 से 4 सेकंड्स तक झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.7 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया, गुरुग्राम के दक्षिण-पश्चिम में 60 किमी की दूरी पर केंद्र था। 

 

दिल्ली-एनसीआर में कब-कब आया भूकंप?

1- 8 जून : दिल्ली में कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 थी।

2- 3 जून : नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। 

3- 28 मई : दिल्ली में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 2.5 थी।

4- 29 मई : दिल्ली और इसे सटे कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई।

5- 15 मई : 15 मई को दिल्ली में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 थी। 

6- 10 मई : दोपहर करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 थी।

7- 13 अप्रैल : भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था।

8- 12 अप्रैल : रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.5 मापी गई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

Share this article
click me!