कोरोना : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जुलाई तक प्रतिबंध, देश में वायरस से 6.25 लाख से ज्यादा संक्रमित

Published : Jul 03, 2020, 05:47 PM IST
कोरोना : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जुलाई तक प्रतिबंध, देश में वायरस से 6.25 लाख से ज्यादा संक्रमित

सार

कोरोना महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। पहले इन उड़ानों पर 15 जुलाई तक रोक लगाई गई थी। बता दें कि 25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू कर दी गई हैं। 21 मई को इसके लिए डिटेल गाइडलाइंस भी जारी की गई थीं।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। पहले इन उड़ानों पर 15 जुलाई तक रोक लगाई गई थी। बता दें कि 25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू कर दी गई हैं। 21 मई को इसके लिए डिटेल गाइडलाइंस भी जारी की गई थीं।

20 हवाईअड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने
देश में करीब 20 हवाईअड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने मिलती हैं। इन हवाईअड्डों से 55 देशों के 80 शहरों तक पहुंच सकते हैं। भारत में 2019 में करीब 7 करोड़ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सफर किया। 

वंदे भारत मिशन का चौथा फेज शुरू
वंदे भारत मिशन का चौथा फेज शुक्रवार से शुरू हो गया है। इस मिशन के तहत एयर इंडिया 3 से 15 जुलाई तक 17 देशों से 170 फ्लाइट्स संचालित करेगी। 

भारत में 6.25 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित
भारत में 6.25 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, जिसमें से 3 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज सफल रहा है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सामने आए हैं। यहां से अब तक एक लाख 86 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम