Social Media: चुनाव आयोग के पास संवैधानिक पाॅवर, स्पेशल केस में केवल राष्ट्रपति कर सकते हैं हस्तक्षेप

मद्रास हाईकोर्ट द्वारा चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा है। हाईकोर्ट के कमेंट को लोग पश्चिम बंगाल के चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। तमाम मीडिया में भी हाईकोर्ट के कमेंट को विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर ही कई लोग हाईकोर्ट की टिप्पणी के बारे में बता रहे कि यह एक विधानसभा क्षेत्र के मामले में कोर्ट की टिप्पणी थी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2021 6:40 PM IST

नई दिल्ली। मद्रास हाईकोर्ट द्वारा चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा है। हाईकोर्ट के कमेंट को लोग पश्चिम बंगाल के चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। तमाम मीडिया में भी हाईकोर्ट के कमेंट को विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर ही कई लोग हाईकोर्ट की टिप्पणी के बारे में बता रहे कि यह एक विधानसभा क्षेत्र के मामले में कोर्ट की टिप्पणी थी।

 

Latest Videos

 

करूर विधानसभा क्षेत्र को केंद्र में रख कोर्ट ने की टिप्पणी

मद्रास हाईकोर्ट के सख्त रवैये के बारे में एक यूजर ने बताया है कि कोर्ट की टिप्पणी करूर विधानसभा क्षेत्र को लेकर किया गया था। इसका पश्चिम बंगाल के चुनाव से कोई वास्ता नहीं है। यूजर ने बताया कि अपने पांच पेज के आब्जर्बेशन में कोर्ट ने कहीं भी काउंटिंग रोकने या किसी प्रकार के क्रिमिनल केस का जिक्र नहीं किया है। 

चुनाव आयोग के पास संवैधानिक पाॅवर

यूजर ने बताया कि हाईकोर्ट के पास जानकारी है कि चुनावों की घोषणा के बाद संविधान के सेक्शन 329 के तहत काफी पाॅवर मिला हुआ है। इसमें केवल राष्ट्रपति का ही हस्तक्षेप हो सकता है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?
Ratan Tata Funeral: लड़खड़ाते कदम-नम आंखे...भाई को अंतिम विदाई दे रो पड़े जिमी टाटा
टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर