ECI: भारत में आगामी आम चुनावों के मतदान के लिए रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन, 96.88 करोड़ लोगों ने कराया पंजीकरण

आपको बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है, जो 140 करोड़ के पार है। इसको देखते हुए लगभग 97 करोड़ लोग लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए पंजीकरण कराया है, जो वाकई में बेहद खास है।

भारत लोकसभा चुनाव। भारत में आगामी 2 महीनों के बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर अभी से देश भर में लोग उत्सुक नजर आ रहे हैं। इसी पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने एक डाटा प्रस्तुत किया है, जिसके मुताबिक अब तक रिकॉर्ड तोड़ 96.88 करोड़ लोगों ने मतदान करने के लिए पंजीकरण कराया है। इस बात की जानकारी खुद ANI ने एक्स के जरिए ECI के हवाले से दी है।

आपको बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है, जो 140 करोड़ के पार है। इसको देखते हुए लगभग 97 करोड़ लोग लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए पंजीकरण कराया है, जो वाकई में बेहद खास है। हालांकि, ECI ने इस बात की भी जानकारी दी है कि 96.88 करोड़ लोगों में महिलाओं और पुरुषों की संख्या कितनी है। ECI के मुताबिक 49 करोड़ 72 लाख 31 हजार 994 पुरुषों ने पंजीकरण किया है, जबकि 47 करोड़ 15 लाख 41 हजार 888 महिलाएं हैं। इसके अलावा 48 हजार 044 लोग थर्ड जेंडर के हैं।

Latest Videos

 

 

ECI के तरफ से जारी रजिस्ट्रेशन लिस्ट में संख्या

18-19 वर्ष से कम आयु के मतदाता- 1 करोड़ 84 लाख 81 हजार 610

20-29 वर्ष से कम आयु के मतदाता- 19 करोड़ 74 लाख 37 हजार 160

80+ मतदाता- 1 करोड़ 85 लाख 92 हजार 918

100+ मतदाता- 2 लाख 38 हजार 791

लिंगानुपात- 1000/948

ये भी पढ़ें: ... तो क्या INDI गठबंधन को झटका देने की तैयारी में है AAP! बुलाई गई आपात बैठक

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi