
Robert Vadra ED chargesheet: ईडी (ED) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिज़नेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ हरियाणा की विवादास्पद शिकोहपुर ज़मीन डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह पहली बार है जब किसी जांच एजेंसी ने 56 वर्षीय वाड्रा के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में अभियोजन शिकायत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: दुनिया में वोटिंग की न्यूनतम उम्र कहां कितनी? जानिए किन देशों में 16 साल में मिलता है मतदान अधिकार
ईडी ने यह चार्जशीट गुरुग्राम स्थित एक स्थानीय अदालत में PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत दाखिल की है। इस मामले में अप्रैल 2024 में वाड्रा से लगातार तीन दिनों तक पूछताछ की गई थी।
यह भी पढ़ें: AK-203 Rifles: 800 मीटर तक दुश्मन की खोपड़ी खोल देगा इंडियन आर्मी का यह हथियार, जानें 9 खास बातें
यह मामला फरवरी 2008 की उस डील से जुड़ा है जिसमें वाड्रा की कंपनी Skylight Hospitality Pvt Ltd ने Onkareshwar Properties से गुरुग्राम के शिकोहपुर (अब सेक्टर 83) में 3.5 एकड़ जमीन ₹7.5 करोड़ में खरीदी थी। उस समय हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी। चार साल बाद सितंबर 2012 में वाड्रा की कंपनी ने वही जमीन रियल एस्टेट दिग्गज DLF को 58 करोड़ रुपये में बेच दी। यही सौदा बाद में विवादों में आ गया।
अक्टूबर 2012 में वरिष्ठ IAS अधिकारी अशोक खेमका ने, जो उस समय हरियाणा के भूमि रिकॉर्ड एवं पंजीकरण विभाग के महानिदेशक थे, इस सौदे की म्यूटेशन को रद्द कर दिया था। उन्होंने इसे हरियाणा के राज्य कंसॉलिडेशन एक्ट और संबंधित प्रक्रियाओं का उल्लंघन बताया था।
रॉबर्ट वाड्रा ने इस पूरे मामले को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। उनका कहना है कि यह केस केवल उन्हें, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश है।
इसके अलावा ईडी वाड्रा के खिलाफ दो और मामलों की जांच कर रही है—एक यूके स्थित हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े लेन-देन का केस और दूसरा राजस्थान के बीकानेर में जमीन सौदे से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग केस।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.