सुशांत की जिंदगी में रिया के आने के बाद गई थी अकाउंटेंट रजत मेवाती की नौकरी, ईडी ने उनसे की पूछताछ

Published : Aug 24, 2020, 11:14 AM ISTUpdated : Aug 24, 2020, 01:07 PM IST
सुशांत की जिंदगी में रिया के आने के बाद गई थी अकाउंटेंट रजत मेवाती की नौकरी, ईडी ने उनसे की पूछताछ

सार

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई के अलावा ईडी भी लगातार पूछताछ कर रही है। ईडी ने सुशांत के अकाउंटेंट रहे रजत मेवाती से पूछताछ की। रजत मेवाती जनवरी 2020 तक सुशांत के बहुत करीबी रहे। उनके अकाउंट्स का सारा कामकाज देख रहे थे। लेकिन जब सुशांत की जिंदगी में रिया आ गईं तो रजत मेवाती को नौकरी से निकाल दिया गया।

नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई के अलावा ईडी भी लगातार पूछताछ कर रही है। ईडी ने सुशांत के अकाउंटेंट रहे रजत मेवाती से पूछताछ की। रजत मेवाती जनवरी 2020 तक सुशांत के बहुत करीबी रहे। उनके अकाउंट्स का सारा कामकाज देख रहे थे। लेकिन जब सुशांत की जिंदगी में रिया आ गईं तो रजत मेवाती को नौकरी से निकाल दिया गया।

क्या रिया की वजह से रजत मेवाती की नौकरी गई?
जब रिया चक्रवर्ती सुशांत की जिंदगी में आईं तो रजत मेवाती की नौकरी चली गई। पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती ने दावा किया कि रिया के आने से पहले चीजें काफी स्पष्ट रहती थीं। तब सुशांत के लिए उनकी टीम फैमिली जैसी थी। लेकिन रिया के आने के बाद सब बदल गया। 

रजत मेवाती से जुड़ा वीडियो भी आया था सामने
रजत मेवाती से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह और उनके पति सिद्धार्थ तंवर नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ तंवर रजत मेवाती को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ उनसे पैसे के ट्रांसफर को लेकर सवाल-जवाब कर रहे हैं।

सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिया को भेजा समन
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज सीबीआई जांच का चौथा दिन है। आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि आज सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कस सकती है। आज एक्ट्रेस से पूछताछ हो सकती है। सीबीआई ने रिया और उनके पिता इंद्रजीत को समन भेजा है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती से मुंबई पुलिस और ईडी की टीम भी पूछताछ कर चुकी है।

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला
Modi Assam Visit: 20-21 दिसंबर को असम दौर पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम