ED ने CM केजरीवाल को नौवीं बार पूछताछ के लिए बुलाया, शराब नीति समेत दो मामलों में नोटिस

दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नौवीं बार पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली जलबोर्ड की ओर से भी समन भेजा गया है। खास बात ये है कि मामला क्या है ये भी अभी स्पष्ट नहीं है लेकन समन भेज दिया गया है। 

सीएम अरविंद केजरीवाल।दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज रविवार (17 मार्च) को सीएम अरविंद केजरीवाल को नौवीं बार पूछताछ के लिए बुलाया है। ये नौवीं बार है जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ED के तरफ से भेजे गए नोटिस में लिखित रूप में कहा गया है कि सीएम केजरीवाल आगामी 21 मार्च को ईडी ऑफिस आकर जांच में जरूरी पूछताछ में मदद करें। वहीं दिल्ली जल बोर्ड के मामले में भी केजरीवाल को एक नोटिस भेजा गया है। दूसरे समन में ये स्पष्ट नहीं है कि जल बोर्ड के किस मामले में  समन दिया गया है। इससे आप नेताओं में नाराजगी है। 

ED ने सीएम केजरीवाल को ये नोटिस तब भेजा, जब कल ही राउज एवेन्यू कोर्ट के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत दे दिया गया। बता दें कि कल शनिवार को सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल कोर्ट में पेश हुए थे। ACMM दिव्या मल्होत्रा ​​ने केजरीवाल को जमानत दे दी और कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 174 जमानती है और दोनों शिकायत मामलों में प्रत्येक को ₹15,000 हजार देने का निर्देश दिया। अदालत ने ईडी को शिकायतों से संबंधित दस्तावेज केजरीवाल को सौंपने का भी निर्देश दिया।

Latest Videos

केजरीवाल को ED ने PMLA की धारा 50 के तहत भेजा नोटिस

केजरीवाल ने गुरुवार को ईडी द्वारा जारी किए गए हर एक नोटिस का जवाब दिया, लेकिन उनके द्वारा प्रदान किए गए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित न होने के कारणों को जानने के बावजूद, केंद्रीय जांच एजेंसी ने रोकथाम की धारा 50 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) साइक्लोस्टाइल नोटिस जारी करना जारी रखा।  दिल्ली के सीएम ने गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की शिकायतों पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती देते हुए सेशन कोर्ट का रुख किया था। 

ईडी ने मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष दो शिकायत दायर की हैं, जिसमें मामले में उन्हें जारी किए गए कई समन को नजरअंदाज करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई है। वहीं ताजा शिकायत आम आदमी पार्टी (AAP)के राष्ट्रीय संयोजक द्वारा समन संख्या का सम्मान नहीं करने से संबंधित है, जो PMLA की धारा 50 के तहत भेजा गया।

आप नेता नेता आतिशी का हमला
आप नेता आतिशी ने ईडी की ओर से केजरीवाल को दिए गए जलबोर्ड के समन को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जल बोर्ड की ओर से किसी मामले पर समन भेजा गया है ये भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में साफ है कि चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल को जेल भेजवाया जाए। ये घटिया राजनीति की पराकाष्ठा है। 

ये भी पढ़ें: आज मुंबई के शिवाजी पार्क में लगेगा INDIA ब्लॉक के नेताओं का जमावड़ा, MK स्टालिन, उद्धव ठाकरे समेत तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव होंगे शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल