Panama Papers Leak मामले में ऐश्वर्या को ईडी का समन, अभिषेक से भी हो चुकी है पूछताछ

Published : Dec 20, 2021, 11:35 AM ISTUpdated : Dec 20, 2021, 01:32 PM IST
Panama Papers Leak मामले में ऐश्वर्या को ईडी का समन, अभिषेक से भी हो चुकी है पूछताछ

सार

पनामा पेपर लीक (Panama Papers Leak) मामले में एक कंपनी (Mossack Fonseca) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे। इनमें सामने आया था कि 424 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते हैं, जिनमें अघोषित संपत्ति जमा की गई है। 

मुंबई। 2016 में दुनियाभर के सामने आए पनामा पेपर्स (Panama Papers Leak) से जुड़े मामले में देश की कई बड़ी हस्तियों का नाम सामने आया था। इस मामले में अब ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों  के मुताबिक ऐश्वर्या को दो बार पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है, लेकिन दोनों ही बार वे नहीं पहुंचीं। उन्होंने उन्होंने नोटिस स्थगित करने की गुजारिश की थी। उनके पति अभिषेक इस मामले में ईडी केसामने पेश हो चुके हैं। 

424 भारतीयों के विदेशों में खातों का पता चला था
बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी (Mossack Fonseca) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे। इनमें सामने आया था कि 424 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते हैं, जिनमें अघोषित संपत्ति जमा की गई है। इसमें कई बड़े राजनेता, फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों के भी नाम थे। इन पेपर्स में ऐश्वर्या के अलावा उनके ससुर अमिताभ बच्चन और अजय देवगन का भी नाम सामने आया था। इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे, भगोड़े विजय माल्या, का नाम भी इसमें शामिल था।
मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा तो केंद्र सरकार ने जांच के लिए मल्टी एजेंसी ग्रुप (MAG) का गठन किया।  इनमें CBDT, RBI, ED और FIU को शामिल किया गया था। MAG सभी नामों की जांच करके रिपोर्ट काले धन के जांच के लिए बनी SIT और केंद्र सरकार को दे रही थी।

सवालों की सूची तैयार 
सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऐश्वर्या से पूछे जाने वाले सवालों की सूची पहले से तैयार कर चुकी है। लेकिन सोमवार को जानकारी मिली कि ऐश्वर्या राय पेशी में शामिल नहीं होंगी।  
पनामा पेपर्स मामले की जांच के सिलसिले में कई बड़े चेहरों से पूछताछ हो चुकी है। देश की कई बड़ी हस्तियां जांच में शामिल हो चुकी हैं। सरकार के मुताबिक पनामा एवं पैराडाइस पेपर्स लीक में भारत से जुड़े 930 प्रतिष्ठानों के नाम सामने आए हैं जिसमें से पनामा पेपर्स मामले में भारत के करीब 424लोगों के शामिल होने की बात सामने आ चुकी है। इन लोगों पर टैक्स चोरी का आरोप है। 

यह भी पढ़ें
झूठ बोल रही Jacqueline Fernandez, 200 Cr की ठगी के आरोपी Sukesh Chandrashekhar ने एक्ट्रेस पर किया खुलासा
Nora Fatehi के साथ ठग Sukesh Chandrashekhar की चैट आई सामने, महंगी कार को लेकर हुई बातचीत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत