Rohini court blast Case : आरोपी वैज्ञानिक ने की खुदकुशी की कोशिश, एम्स में भर्ती

रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट मामले में (Rohini bomb blast) गिरफ्तार डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया ने हैंडवॉश पीकर आत्महत्या की कोशिश की है। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
 

नई दिल्ली : रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट मामले में (Rohini bomb blast) गिरफ्तार किए गए डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) (Defence Research and Development Organisation) के वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया (Bharat Bhushan Kataria) ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। जानकारी के मुताबिक, कटारिया ने बहाने से बाथरूम गये और हैंडवॉश पी लिया। 

कटारिया की हालत स्थिर
जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत पूरी तरह स्थिर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने बाथरूम में हैंडवॉश पी लिया था, इसके बाद उन्होंने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। वैज्ञानिक ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उन्होंने कुछ पी लिया है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया, जहां पर कटारिया का इलाज चल रहा है। 

Latest Videos

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने पहले से ही यह तैयारी कर रखी थी कि यदि पकड़े गए, तो किस तरह से पूछताछ से बचना है, अधिकारियों ने कहा कि कटारिया गुमराह करने करने की कोशिश कर रहे हैं। वह सवालों से बचने के लिए कहानियां सुना रहे हैं। वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और उन्होंने पूछताछ से बचने के लिए जिन तरीकों को पढ़ रखा है, उसे उन्होंने अपनाया है। 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वैज्ञानिक कटारिया स्थिति पूरी तरह स्थिर है। एक वरिष्ठ डॉक्टर कल उनकी  जांच करेंगे और उम्मीद है कि उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। इसके बाद शीघ्र ही उनसे पूछताछ की जाएगी।

17 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे कटारिया
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने आरोपी कटारियो से शुक्रवार यानी 17 दिसंबर को पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद कटारिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार तब से वह पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

गौर हो कि कटारिया डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं। कटारिया को अपने पड़ोसी की जान लेने की मंशा से नौ दिसंबर को रोहिणी कोर्ट के अंदर एक टिफिन में देशी बम कथित रूप से लगाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें- तेजी से फैलते ओमिक्रोन को लेकर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने किया आगाह; ब्रिटेन के बाद नीदरलैंड में क्रिसमस फीका

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार