Money Laundering Case में महबूबा मुफ्ती की मां को ईडी का समन, होगी पूछताछ

ईडी ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मां को समन भेजा है। मनी लाॅडरिंग केस में यह समन भेजा गया है। ईडी ने उनको 15 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। 

नई दिल्ली। ईडी ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मां को समन भेजा है। मनी लाॅन्ड्रिंग केस में यह समन भेजा गया है। ईडी ने उनको 15 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है।

मार्च में महबूबा मुफ्ती एक मामले में पेश हुई थी ईडी के सामने

Latest Videos

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती मनी लाॅन्ड्रिंग के केस में मार्च महीना में ईडी के सामने पेश हुई थीं। महबूबा ने व्यस्तता की वजह से दिल्ली आने में असमर्थता जताई थी तो ईडी ने श्रीनगर कार्यालय पर पूछताछ के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। ईडी की श्रीनगर टीम के अतिरिक्त पूछताछ के लिए दिल्ली से भी 5 सदस्य टीम पहुंची थी। 
बता दें कि पांच मार्च को महबूबा को ईडी ने दिल्ली पूछताछ के लिए समन भेजा था। 15 मार्च को पूछताछ होनी थी। इसके खिलाफ महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया था। इसके बाद महबूबा को ईडी ने 22 मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया था। परंतु वह नहीं पहुंची। महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि उनका कार्यक्रम पहले से तय था, जिसे वह रद नहीं कर सकती थी इसलिए वह नहीं पहुंच सकी। उन्होंने कहा कि वह श्रीनगर में पूछताछ के लिए तैयार हैं। इसके बाद ईडी ने श्रीनगर में 25 मार्च को पूछताछ की थी। 

एनआईए ने टेरर फंडिंग में पीडीपी नेता सहित तीन को किया है अरेस्ट

एनआईए ने आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के एक मामले में पीडीपी नेता वहीद उर रहमान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। 
एनआईए प्रवक्ता ने बताया था वहीद उर रहमान पारा के अलावा शाहीन अहमद लोन और तफजुल हुसैन परिमू के खिलाफ भी आरोप-पत्र दाखिल किया गया है। अरेस्ट पीडीपी नेता को महबूबा मुफ्ती का करीबी माना जाता है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह । Delhi News
नए साल में बदल जाएंगे ये 8 नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा असर । New Rule From 1 January 2025
राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी । Rajasthan News
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से महाकाल भस्म आरती में आग तक, 2024 की 10 घटनाओं । Crime News in Hindi
LIVE🔴: PSLV-C60 SpaDeX Mission | ISRO