तिहाड़ जेल की 'सेवा और मेवा' से और हेल्दी हुए AAP के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन, 8KG वजन बढ़ गया

 मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन मसाज के बाद आहार(diet) को लेकर विवाद में फंस गए हैं। उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे जेल में अच्छा भोजन करते दिख रहे हैं। हालांकि भाजपा ने यह आरोप लगाया है कि वे जेल में फल-ड्राय फूट का आनंद उठाते दिखे हैं।

नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) मसाज के बाद आहार(diet) को लेकर विवाद में फंस गए हैं। उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे जेल में अच्छा भोजन करते दिख रहे हैं। हालांकि भाजपा ने यह आरोप लगाया है कि वे जेल में फल-ड्राय फूट का आनंद उठाते दिखे हैं। तिहाड़ सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि जेल में भरपूर 'मेवा-सेवा' के असर से सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है। दिलचस्प बात यह है कि जैन के वकील ने कोर्ट में कहा था कि उनके मुवक्किल का वजन 28 किलो तक घट गया है।


भाजपा के प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने जेल में सत्येंद्र जैन के खाने का वीडियो पोस्ट करते हुए अंग्रेजी में कमेंट किया है। इसमे कहा गया कि मीडिया से एक और वीडियो! बलात्कारी से मालिश करने और उसे फिजियो थेरेपिस्ट कहने के बाद, सत्येंद्र जैन को शानदार भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है! अटेंडेंट्स उन्हें ऐसे भोजन परोसते हैं, जैसे कि वे छुट्टी पर किसी रिसॉर्ट में हों! केजरीवाल जी ने सुनिश्चित किया कि हवालाबाज को वीवीआईपी मजा मिले न कि सजा!

Latest Videos

pic.twitter.com/IaXzgJsJnL

वहीं, भाजपा IT सेल के नेशनल इंचार्ज अमित मालवीय ने वीडियो पोस्ट करके लिखा कि अरविंद केजरीवाल का एक और झूठ पकड़ा गया। लेटेस्ट CCTV फुटेज में AAP के जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को उनकी पसंद का भोजन, फल और सूखे मेवे सहित कई तरह का भोजन मिलता दिख रहा है। वास्तव में जेल में रहते हुए जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया था। उनके वकील के दावों के विपरीत कि उनका वजन 28 किलो कम हो गया था! 

pic.twitter.com/tSjW67XfUe


सत्येंद्र जैन का जेल में मालिश कराते वीडियो में एक चौंकाने वाला आरोप सामने आ चुका है। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि जैन जिस कैदी से मसाज करा रहे थे, वो नाबालिग से रेप का आरोपी है। सूत्रों के अनुसार, उसका नाम रिंकू है। इस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे। इनमें सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मसाज कराते दिखाया गया था। पहले से ही ये आरोप लगते रहे हैं कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। ED ने भी आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। वायरल वीडियो 13 से 21 सितंबर के बीच के बताए गए हैं। सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल की सेल-3 ब्लॉक-A में बंद हैं। 

यह भी पढ़ें
तिहाड़ में नाबालिग से रेप के आरोपी से मसाज करा रहे थे AAP मिनिस्टर सत्येंद्र जैन, BJP का चौंकाने वाला आरोप
दिल्ली में AAP विधायक को दौड़ाकर पीटे जाने के केस में दो एफआईआर, एमएलए के खिलाफ महिला ने तहरीर देकर लगाया आरोप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा