सार

आप के सीनियर लीडर व विधायक पर कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। आलम यह कि विधायक गुलाब सिंह यादव को बीच मीटिंग छोड़कर भागना पड़ा।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव की कार्यकर्ताओं द्वारा कथित पिटाई के मामले में पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज किया है। पहला एफआईआर विधायक गुलाब सिंह यादव की तहरीर पर दर्ज किया गया है तो दूसरा एफआईआर एक महिला कार्यकर्ता की तहरीर पर दर्ज किया गया है। महिला कार्यकर्ता ने विधायक पर कथित तौर पर गाली देने का आरोप लगाया है। सोमवार को एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में विवाद हो गया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर आप एमएलए गुलाब सिंह यादव की पिटाई कर दी थी।

पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस ने बताया कि एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी की मीटिंग में विवाद हो गया। इसमें कथित तौर पर विधायक गुलाब सिंह यादव की पिटाई कुछ कार्यकर्ताओं ने कर दी। इसकी शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है। आप विधायक का मेडिकल भी कराया गया है। मेडिकल में बाहरी चोट नहीं मिले हैं। उधर, पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज किया है। आप की एक महिला कार्यकर्ता ने विधायक के खिलाफ गाली-गलौच करने की शिकायत दर्ज कराया है। 

गोपाल राय बोले-इस हमले के पीछे बीजेपी

उधर, आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने आरोप लगाया है कि विधायक गुलाब सिंह यादव पर हुए हमले के पीछे बीजेपी का हाथ है। एमसीडी चुनाव से पहले भाजपा का कोई एजेंडा नहीं है और इसलिए उसने इस हमले की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि इस घटना में बीजेपी के शामिल होने की पुष्टि थाने में पहुंचे एक बीजेपी नेता की मौजूदगी से ही हो जाती है। उन्होंने कहा कि हम 2 दिसंबर तक ऐसी कई घटनाएं देखने जा रहे हैं। किसी ज्योतिषी ने भाजपा से कहा है कि चुनाव में वोट पाने के लिए उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपशब्द कहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने केजरीवाल को इसलिए चुना है ताकि उनसे किए गए वादे पूरे किए जा सकें और मुख्यमंत्री विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

आप के सीनियर लीडर व विधायक पर कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। आलम यह कि विधायक गुलाब सिंह यादव को बीच मीटिंग छोड़कर भागना पड़ा। हद तो यह कि कार्यकर्ताओं ने भागते विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इस पिटाई का वीडियो बीजेपी ने अपनी ट्वीटर हैंडल पर शेयर कर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को घेरा है। पढ़िए इस पूरी खबर को...