Monsoon Update: मप्र, पंजाब-हरियाणा, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, ये है पूरी डिटेल्स

दक्षिण पश्चिमी मानसून(south west monsoon) की सक्रियता ने कई राज्यों में बारिश का दौरा चला रखा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आजकल में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश आदि में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Amitabh Budholiya | Published : Jul 28, 2022 1:13 AM IST / Updated: Jul 28 2022, 06:44 AM IST

मौसम डेस्क. दक्षिण पश्चिमी मानसून(south west monsoon) की सक्रियता से कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने आजकल में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के सिक्किम भागों और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। आज से दिल्ली में भी बारिश के आसार हैं। आगे पढ़िए कैसा रहने वाला है देश के विभिन्न राज्यों को मौसम...

इन राज्यों में हल्की या मध्यम बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बाकी पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, तमिलनाडु, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर देश के लाल हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

Latest Videos

राजस्थान में बाढ़ जैसी स्थिति
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को जोधपुर सहित राज्य के बारिश प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है, जहां पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।अत्यधिक भारी बारिश के कारण जोधपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया और सड़कें और रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गए। कुछ इलाकों में घरों में भी पानी घुस गया है। जोधपुर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने पहले ही 28 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी और राहत कार्य मिशन मोड पर चल रहे हैं। जिला कलेक्ट्रेट और नगर निगम स्तर पर 24/7 कंट्रोल सेंटर भी चालू है। SDRF को भी एहतियात के तौर पर तैनात किया गया है और लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इससे पहले दिन में, उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया, छह ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया, जबकि सात ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया।

महाराष्ट्र: भारी बारिश, बाढ़ ने मराठवाड़ा में 3.80 लाख हेक्टेयर में फसल को नुकसान पहुंचाया
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में इस साल अब तक हुई अधिक बारिश और बाढ़ के कारण छह लाख से अधिक किसानों की 3.80 लाख हेक्टेयर भूमि की फसलें खराब हो गई हैं।  औरंगाबाद, बीड, हिंगोली, जालना, लातूर, नांदेड़, उस्मानाबाद और परभणी सहित मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 46 लोगों की मौत हुई है। इस साल अब तक इस क्षेत्र में 462.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि औसत 296.2 मिमी है। इस क्षेत्र में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 660 जानवर मारे गए। मानसून में अधिक बारिश से मराठवाड़ा के 182 सर्कल प्रभावित हुए हैं। बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 25 की बिजली गिरने से, 20 की डूबने से और एक की दीवार गिरने से मौत हो गई है।नांदेड़ जिले में भारी बारिश से 509 सड़कें प्रभावित हुई हैं, जहां 12 जलापूर्ति योजनाओं, 460 पुलों, 43 सिंचाई योजनाओं को भी भारी नुकसान हुआ है।

दिल्ली में बारिश के आसार
दिल्ली में 28 जुलाई से बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में शहर में मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून ट्रफ के धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ते रहने की संभावना है। मौसम ब्यूरो ने कहा कि अगले छह दिनों तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। 

मौसम में बदलाव की ये हैं मुख्य वजहें
स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार, मानसून की ट्रफ बीकानेर, अजमेर, शिवपुरी, सिद्धि, अंबिकापुर, बालासोर और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की उत्तरपूर्वी खाड़ी की ओर जा रही है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना हुआ है। उत्तर दक्षिण ट्रफ रेखा पूरे तमिलनाडु में रायलसीमा से कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है। उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) देखा गया है।

बीते दिन इन राज्यों में हुई बारिश
बीते दिन मध्य प्रदेश, विदर्भ,जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, सिक्किम, असम, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होती रही। उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश हुई। जबकि  जम्मू कश्मीर, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें
Monsoon Update: राजस्थान, मप्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल सहित कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
मथुरा में मैडम जी का वीडियो वायरल: पानी में खड़े होकर बच्चों ने संभाली कुर्सियां, उसपर चढ़ स्कूल पहुंची टीचर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास