
नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच बुधवार को ईद मनाई जा रही है। इस दौरान कई जगहों पर मुस्लिम समाज कोरोना गाइड लाइन का पालन करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ जगह लापरवाही नजर आई। बता दें कि पिछले 24 घंटे में फिर से नये मामलों में उछाल आया है। केरल और महाराष्ट्र में स्थिति अब भी ठीक से काबू में नहीं है। पहले जानते हैं देख में कोरोना का हाल...
फिर से नये मामलों में उछाल
देश में एक बार फिर कोरोना के नये मामलों में उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 42 हजार से अधिक नये मामले मिले हैं, जबकि रिकवरी सिर्फ 36 हजार के करीब हुई। इससे पहले यानी 19 जुलाई को 30 हजार के करीब नये मामले आए थे। इसी दौरान 3998 मौतें दर्ज की गईं। हालांकि ऐसा महाराष्ट्र का पिछला डेटा 3509 एडजस्ट करने के कारण हुआ। यह आंकड़ा पिछले 39 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 11 जून को 3996 लोगों की मौतें हुई थीं। देश में अब तक 3.12 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3.03 करोड़ लोग रिकवर हुए। इस समय 4.01 लाख एक्टिव केस हैं, जबकि इससे पहले 19 जुलाई को 3.99 लाख एक्टिव केस थे।
केरल और महाराष्ट्र में फिर बढ़े केस
केरल में पिछले 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नये मामले मिले हैं। इस दौरान 12 हजार लोग ही ठीक हुए। यहां 104 लोगों की मौत हुई। इस समय केरल में 1.26 लाख एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9 हजार के करीब नये केस मिले, जबकि रिकवरी सिर्फ 7500 के करीब हुई। यहां 24 घंटे में रिकॉर्ड 3998 मौतें दर्ज की गईं। इसमें पुराना आंकड़ा भी जोड़ा गया।
रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.27% है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.36% हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,25,446 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,54,72,455 हुआ।
अमेरिकी रिपोर्ट का दावा, भारत में 50 लाख मौतें
भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 4.18 लाख लोगों की मौत हुई है। हालांकि अमेरिकी स्टडी ग्रुप सेंटर ऑफ ग्लोबल डेवलपमेंट की रिपोर्ट में दावा किया है कि यह संख्या 34 से 47 लाख के करीब है। यानी यह दुनिया में तीसरे नंबर की स्थिति है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 60.90 लाख, जबकि ब्राजील में 54 लाख से अधिक मौतें हुईं।
ICMR की रिपोर्ट, देश की 40 करोड़ आबादी पर संक्रमण का खतरा
इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) ने अपनी चौथी सीरो सर्वे रिपोर्ट का खुलासा किया है। इसके अनुसार देश की 2 तिहाई आबादी में ही एंटीबॉडी बनी हैं। मतलब, 40 करोड़ लोग अब भी संक्रमण के खतरे में हैं।
ईद पर कई मस्जिदों में दिखी भीड़
ईद के मद्देनजर राज्य सरकारों ने गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन कई जगह उसका असर नहीं दिखाई दिया। ईद पर राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है। साथ ही ईद पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की बात भी कही है।
सभी देशवासियों को ईद मुबारक! ईद-उज़-ज़ुहा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है। आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.