आज नहीं दिखा चांद, 25 मई को पूरे देश में मनेगी ईद; शाही इमाम की अपील- हाथ मिलाने और गले लगाने से बचें

Published : May 23, 2020, 08:02 PM IST
आज नहीं दिखा चांद, 25 मई को पूरे देश में मनेगी ईद; शाही इमाम की अपील- हाथ मिलाने और गले लगाने से बचें

सार

25 मई को पूरे देश में ईद उल फितर मनाई जाएगी। यह जानकारी दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने दी। उन्होंने बताया कि आज चांद नहीं दिखा है। इसलिए अब 25 मई को ईद मनाई जाएगी। 

नई दिल्ली. 25 मई को पूरे देश में ईद उल फितर मनाई जाएगी। यह जानकारी दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने दी। उन्होंने बताया कि आज चांद नहीं दिखा है। इसलिए अब 25 मई को ईद मनाई जाएगी। 

इमाम बुखारी ने कहा, यह काफी अहम है कि हम एहतियात और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद मनाएं। हमें सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। 


'हाथ मिलाने और गले लगाने से बचे'
शाही इमाम बुखारी ने लोगों से अपील की कि वे हाथ मिलाने और गले लगाने से बचें। इसके अलावा सरकार की गाइडलाइन का भी पालन करें।

24 अप्रैल को शुरू हुआ था रमजान
रमजान का पवित्र महीना 24 अप्रैल को शुरू हुआ था। 22 मई को आखिरी जुमा था। अब 25 मई को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी।

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...